Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Fire in Sant Kabir Nagar: आग लगने से खपरैल के तीन मकान जले, एक युवक झुलसा

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 11:28 AM (IST)

    रात में तीन बजे जब सब लोग सो रहे थे इसी बीच अचानक लगी आग से खपरैल के तीन रिहायशी घरों में रखे आनाज, बिस्तर, कपड़ा और अन्य सामान जल गया। आग को बड़ी मुश्किल से काबू किया गया।

    Hero Image

    घर में लगी आग बुझाते अग्निशमन कर्मी। जागरण

    जागरण संवाददाता, सेमरियावां, संतकबीरनगर। आगजनी में खपरैल के तीन रिहायशी घरों में रखे सामान जलकर नष्ट हो गए। इसमें एक युवक के झुलसने की खबर है। यह घटना दुधारा थाना क्षेत्र के उसराशहीद गांव की है।

    शुक्रवार की रात में तीन बजे जब सब लोग सो रहे थे इसी बीच अचानक लगी आग से खपरैल के तीन रिहायशी घरों में रखे आनाज, बिस्तर, कपड़ा और अन्य सामान जल गया। आग लगने की सूचना गांव के इरसाद अहमद ने फायर ब्रिगेड की दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझाने में गांव के बब्लू 25 पुत्र ओबैदुर्रहमान झुलस गए। उसे सीएचसी सेमरियावां ले जाया गया। जहां से इलाज के बाद चिकित्सक ने घर भेज दिया।

    निसार अहमद, मोहम्मद समीम तथा अब्दुल अहद ने बताया उनके घर में कुछ नहीं बचा है। सूचना पर चौकी इंचार्ज बाघनगर नन्दू गौतम भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।