कूटरचित अंकपत्र पर एनसीसी में प्रवेश लेने आया छात्र पकड़ाया
आरोपित के दो वर्षो में दो मार्कशीट और दोनों में अलग अलग जन्मतिथि अंकित है।

कूटरचित अंकपत्र पर एनसीसी में प्रवेश लेने आया छात्र पकड़ाया
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद में कूट रचित अंकपत्र व सह प्रमाण पत्र के साथ छात्र पकड़ा गया। वह गलत तरीके से एनसीसी में प्रवेश के लिए आवेदन कर रहा था। एनसीसी के लेफ्टिनेंट ने आरोपित छात्र को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य अरुण ओझा ने बताया कि राजेश कुमार सिंह ग्राम गजपुर, पोस्ट कोनी ने पिछले वर्ष 2021 में विद्यालय में कक्षा 11 में प्रवेश लिया था। तब उसने एनसीसी में प्रवेश चाहा था लेकिन नहीं हुआ था। तब उसने एनसीसी के प्रभारी लेफ्टिनेंट डा. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी को भर्ती न लेने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। इस बार भी तथ्य छिपाकर एनसीसी में भर्ती के लिए आवेदन किया। इसके लिए उसने फर्जी अंकपत्र तैयार करके भर्ती लेने का प्रयास किया लेकिन पकड़ा गया। आरोपित के दो वर्षो में दो मार्कशीट और दोनों में अलग अलग जन्मतिथि अंकित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।