Sant Kabir Nagar News: नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, गांव में छाया मातम
दिल्ली के नंद नगरी थाना अंतर्गत ताहिरपुर निवासी 16 वर्षीय अभिजीत पुत्र विनोद रविवार की सुबह अपने छोटे भाई के साथ कबीर चौरा स्थित पंचवटी शिव मंदिर घाट पर नदी में नहा रहा था। इसी बीच अभिजीत नदी में डूबने लगा तो छोटे भाई ने शोर मचाया। एक घंटे बाद बच्चे का शव मिला।
जागरण संवाददाता मगहर, संत कबीर नगर। कोतवाली के मगहर चौकी क्षेत्र अंतर्गत कबीर चौरा स्थित पंचवटी शिव मंदिर घाट पर रविवार की सुबह नदी में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नदी में किशोर की तलाश की लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद लाश को बाहर निकाला गया। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई ।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के नंद नगरी थाना अंतर्गत ताहिरपुर निवासी 16 वर्षीय अभिजीत पुत्र विनोद रविवार की सुबह अपने छोटे भाई के साथ कबीर चौरा स्थित पंचवटी शिव मंदिर घाट पर नदी में नहा रहा था। इसी बीच अभिजीत नदी में डूबने लगा तो छोटे भाई ने शोर मचाया।
आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गये। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नदी में किशोर की तलाश की लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद किशोर को नदी से बाहर निकाला गया तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।