Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतर ढंग से पढ़ाने को गुरुजी ने पढ़ा आनलाइन पाठ

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 30 May 2020 06:09 AM (IST)

    परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के 10 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण के चौथे दिन शिक्षकों को प्रभावी ढंग से शिक्षण के बारे में बताया गया।

    बेहतर ढंग से पढ़ाने को गुरुजी ने पढ़ा आनलाइन पाठ

    संत कबीरनगर : परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के 10 दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण के चौथे दिन शिक्षकों को प्रभावी ढंग से शिक्षण के बारे में बताया गया। शुक्रवार को राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान के विशेषज्ञ इसमें शामिल हुए।

    बतौर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा परिषद के अपर निदेशक अब्दुल मुबीन अहमद ने कहा कि अवकाश के समय में शिक्षकों को अपडेट किया जा रहा है।

    शिक्षकों का उत्साह बढ़ाकर उन्हें कार्यदक्षता बढ़ाई जा रही है। कोर समूह के वरिष्ठ परामर्शदाता बच्चा राम वर्मा,डा. हरिप्रकाश पाठक(एडमिन) तथा अविनाश उपाध्याय (सह एडमिन) को समूह में जोड़ा गया। मनोज पांडेय व पंकज चौधरी ने तकनीकी इस दौरान डायट प्रवक्ता चंद्रमौलि त्रिपाठी, संतकुमार चौधरी, राजेश पांडेय, राजेंद्र यादव, अशोक गुप्ता, उदयप्रताप यादव, राम कवल, आ†जनेय त्रिपाठी,अरुण यादव, प्रियंबदा पाठक,सुप्रिया राय, पूनम मौर्य, ,गीतांजलि शर्मा, नीतू अग्रहरि, आत्माराम चौधरी, मिथिलेश आदि ने विशेषज्ञों से सवाल भी किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें