Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संतकबीर नगर में व्यापारी के बेटे की पीट-पीटकर हत्या, शराब के नशे में युवकों ने ले ली जान

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 02:04 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां संतकबीर नगर में एक व्यापारी के बेटे की शराब के नशे में कुछ युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घायल युवक की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।

    Hero Image
    घटना स्थल का निरीक्षण एसपी सत्यजीत गुप्ता। इनसेट में मृतक। जागरण

     जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। कोतवाली खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के पीछे शराब के नशे में कुछ युवकों ने व्यापारी के बेटे से मारपीट की। घायल व्यापारी के बेटे की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई है।

    युवक की मौत के बाद परिजनों ने सुबह हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली से हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। घटनास्थल पहुंचे पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने परिजनों से बात की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की। इसके साथ ही एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेलवानिया गांव निवासी मृतक के पिता प्रहलाद ने बताया कि उनका लड़का मुन्ना लाल मौर्य मेंहदावल बाईपास खलीलाबाद के पास मौर्या फैसन गारमेंट की दुकान चलाता था। 19 मार्च की रात करीब 8 बजे अपनी बहन से फोन करके बताया कि वह मार्केट जा रहा है और अभी थोड़ी देर में वापस आएगा। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद मेरी लड़की अपने भाई मुन्ना के पास फोन कर रही थी लेकिन फोन नहीं उठा।

    मुन्ना लाल मौर्य। जागरण


    करीब 10 बजे फोन उठा और उठाने वाले ने बताया कि जिला अस्पताल आ आए, मुन्ना का एक्सीडेंट हो गया है। उसके बाद हम लोग परिवार के साथ जिला अस्पताल खलीलाबाद पहुंचे। वहां पहुंचने पर पता चला कि हालत गम्भीर होने की वजह से डाक्टर ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया था।

    मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान गुरुवार को सुबह चार बजे मुन्ना की मृत्यु हो गयी। पुलिस से जानकारी मिली कि स्टेशन के पीछे किसी से विवाद हुआ था। यहां पर उसे बुरी तरह से मारपीट करके घायल कर दिया गया था। इसमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं।

    एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    comedy show banner
    comedy show banner