स्व. सूर्यनारायण चतुर्वेदी को दी श्रद्धांजलि
संतकबीर नगर : जिले में शिक्षा का प्रसार करने के लिए अपना पूरा जीवन अर्पित करने वाले स्व. सूर्यनारायण
संतकबीर नगर : जिले में शिक्षा का प्रसार करने के लिए अपना पूरा जीवन अर्पित करने वाले स्व. सूर्यनारायण चतुर्वेदी के पैतृक गांव भिटहा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहां लोगों ने उनके सामाजिक योगदान को देखते हुए दल, जाति, धर्म और क्षेत्र समेत सभी प्रकार की संकीर्ण मानसिकताओं को छोड़कर बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उनके घर पर पहुंचकर बस्ती के भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी, बस्ती सदर के विधायक दयाराम चौधरी, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश, मेहदावल के विधायक राकेश ¨सह बघेल, धनघटा के विधायक श्रीराम चौहान, महदेवा के विधायक रवि सोनकर, चंद्रप्रकाश शुक्ल, अजय ¨सह समेत भाजपा नेताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके साथ ही मेहदावल के पूर्व विधायक और सपा नेता अब्दुल कलाम,पूर्व सांसद भालचंद्र यादव, सपा के जिला उपाध्यक्ष केडी यादव, वरिष्ठ सपा नेता जयराम पांडेय, खलीलाबाद के ब्लाक प्रमुख मनोज राय,पूर्व विधायक दशरथ चौहान, पूर्व नपाध्यक्ष जगत जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता अंकुरराज तिवारी, भाजपा नेता दीनदयाल ¨सह समेत अनेक नेता भी कार्यक्रम में पहुंचे। जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी, एसपी आकाश तोमर, सीओ रमेश कुमार, अशोक कुमार मिश्र, कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ¨सह, धनघटा थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी, एसडीएम खलीलाबाद एसपी ¨सह आदि ने भिटहा पहुंचकर स्व. सूर्यनारायण चतुर्वेदी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद उनके सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे और उनके पुत्र डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी और पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, भतीजे जनार्दन चतुर्वेदी व रत्नेश चतुर्वेदी को सांत्वना दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।