Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन हाईस्कूल के 3226 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2022 12:09 AM (IST)

    कई केंद्रों पर रही अफरा-तफरी दौड़ते रहे मजिस्ट्रेट व सचल दस्ते नहीं पकड़ा गया नकलची

    Hero Image
    पहले दिन हाईस्कूल के 3226 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

    जागरण टीम, संतकबीर नगर : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में गुरुवार को पहले दिन कई केंद्रों पर अफरा-तफरी जैसी स्थिति रही। पहली पाली में कई केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक विलंब से पहुंचे। चार केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट निर्धारित समय से देर से पहुंचे। इसे लेकर मुख्य विषय की परीक्षा की व्यवस्था बनाने में केंद्र व्यवस्थापकों को परेशानी हुई। पहली पाली में हाई स्कूल की परीक्षा में 3226 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सात बाह्य केंद्र व्यवस्थापक हटाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय कन्या इंटर कालेज खलीलाबाद व आदर्श इंटर कालेज उमरिया बाजार में स्टेटिक मजिस्ट्रेट नहीं पहुंचे। विभिन्न केंद्रों पर 140 कक्ष निरीक्षक भी उपस्थिति नहीं रहे। अनुपस्थित कक्ष निरीक्षकों में सर्वाधिक संख्या परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की रही। केंद्र व्यवस्थापकों ने बीएसए व संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र भेजा है। कुछ केंद्रों पर कैमरा ठीक न रहने की शिकायत मिली।

    नकलविहीन परीक्षा के लिए डीएम दिव्या मित्तल व एसपी डा. कौस्तुभ के साथ तीन जोनल मजिस्ट्रेट व 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर जायजा लेते रहे। उप जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने डीआइओएस कार्यालय से परीक्षा की निगरानी की। खलीलाबाद के एक विद्यालय में कैमरा संचालित नहीं होने के मामले की जांच की जा रही है।

    उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक बस्ती मंडल डा. ओमप्रकाश मिश्र ने पहली पाली में शहर के जीपीएस कालेज, कूड़ीलाल विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज, मौलाना आजाद, गन्ना विकास इंटर कालेज, जनता एसपी फूला देवी कालेज में निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज आदि स्थानों का निरीक्षण किया। बीएसए दिनेश कुमार ने कल्पा देवी इंटर कालेज कौवाटार, जगराम इंटर कालेज सौहरवा, पुस्तर, भाटपार, सेमरियांवा आदि केंद्रों का निरीक्षण किया। वित्त एवं लेखा अधिकारी अभिनय कुमार सिंह ने पहली पाली में मौलाना आजाद इंटर कालेज, बिधियानी, खलीलाबाद इंटर कालेज, गडसरपार, मगहर व प दूसरे पाली में कोनी व सिकरी में निरीक्षण किया। राजकीय बालिका विद्यालय बघौली प्रधानाचार्य निशा यादव ने आरपीएस इंटर कालेज, भुजैनी, कांटे, सालेहपुर व उमिला में अपूर्वा इंटर कालेज व हजरत इंटर कालेज में निरीक्षण किया। इसके साथ ही नीलम यादव के साथ डायट के प्रभारी प्राचार्य ओंकार नाथ मिश्र ने केंद्रों का निरीक्षण किया।

    -----------------------

    भेजा गया दूसरे परीक्षा केंद्र पर

    ग‌र्ल्स इंटर कालेज काली जगदीशपुर में पथिक जी इंटर कालेज सुकरौली से छात्राओं एवं एक इंटरमीडिएट का छात्र सुनील का आवंटन हुआ था। इंटरमीडिएट के छात्र सुनील कुमार को यहां सिर्फ बालिकाओं का केंद्र होने की बात कहकर जनता इंटर कालेज देवकली भेजा गया। इसमें परीक्षार्थी को लगभग एक घंटे कम समय मिल सका।

    ----------------------

    परीक्षा में आज

    - सुबह 8.00 बजे से 11.15 प्रथम पाली

    - हाईस्कूल -अरबी, फारसी, पाल (जिले में कोई नहीं )

    - इंटरमीडिएट -संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्य कला

    -द्वितीय पाली 2.00 बजे से 5.15 तक

    -हाईस्कूल - संगीत गायन

    - इंटरमीडिएट - सामान्य आधारित विषय व्यवसायिक वर्ग

    -कृषि शस्य विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र

    -------------------

    --------------------

    ---------------------

    मोटरसाइकिल से नहीं लाएंगे उत्तरपुस्तिकाएं

    बोर्ड परीक्षा के दोनों पाली की उत्तरपुस्तिकाओं को कैमरे के सामने सील कराकर बंद वाहन से ही संकलन केंद्र भेजना होगा। मोटरसाइकिल व खुले वाहन से उत्तरपुस्तिका भेजने पर कार्रवाई का निर्देश है।

    -------------------

    समस्या पर यहां करें फोन

    -कंट्रोल रूम - 9170595363, 9335282425,

    -शिकायत निस्तारण- एसके मणि त्रिपाठी 9453455353

    -नकुल गौतम कनिष्ठ सहायक-9170595363

    - परीक्षा परामर्शदाता - 9838723969

    -जिला विद्यालय निरीक्षक- 9454457352