Sant Kabir Nagar News: राप्ती नदी में दो युवतियों ने लगाई छलांग, एक को नाविकों ने बचाया; दूसरे की तलाश जारी
संत कबीर नगर में मेंहदावल और कैंपियरगंज के पास राप्ती नदी में चार घंटे के अंतराल में दो युवतियों ने आत्महत्या करने के इरादे से छलांग लगा दी। स्थानीय नाविकों ने एक युवती को बचा लिया, जबकि दूसरी की तलाश एसडीआरएफ और पुलिस टीमें कर रही हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, संत कबीर नगर। मेंहदावल व कैंपियरगंज के सरहद पर स्थित राप्ती नदी में चार घंटे के अंतराल में दो युवतियां जान देने के इरादे से नदी में कूद गई। एक युवती का पता नहीं चला है, दूसरी युवती को स्थानीय नाविकों ने बचा लिया है।
एसडीआरएफ टीम के अलावा मेंहदावल व कैंपियरगंज पुलिस की टीम युवती की खोजबीन कर रही है। मौके पर भारी भी जुटी हुई है। आत्महत्या के इरादे से की गई इस घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंगन्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंगन्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।