Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Santkabirnagar News: जंगला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत बीस लाख के जेवर उड़ाए, दो घरों को बनाया निशाना

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 01:09 PM (IST)

    संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया और लगभग बीस लाख के जेवर और नकदी चुरा लिए। औटना भैसही गांव में हुई इस घटना में चोरों ने घरों के जंगले तोड़कर प्रवेश किया। राम समुझ और टीकोरी के घरों में चोरी से आसपास के गांवों में दहशत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Santkabirnagar News: जंगला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत बीस लाख के जेवर उड़ाए

    जागरण संवाददाता, संतकबीरनगर। धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम औटना भैसही में सोमवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए नकदी समेत बीस लाख के जेवर उड़ा दिए। चोरों ने घर मे लगे जंगले को तोड़कर घटना को अंजाम दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी की घटना से आसपास गांवों में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंचे सीओ, प्रभारी निरीक्षक व चौकी इंचार्ज ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

    औटना में बीती रात राम समुझ पुत्र स्व पूर्णमासी का परिवार घर के बरामदे में सो रहा था। इस बीच चोर घर मे लगे जंगले को तोड़कर अंदर कमरे में दाखिल हो गए। चोरों ने पूरे घर को खंगाला। 

    घर मे अलमारी, संदूक में रखे सोने चांदी के आभूषण व कपड़े उठा ले गए। चोरो ने गांव निवासी टीकोरी पुत्र स्व भूलई के घर को भी निशाना बनाया। घर का जंगला तोड़ अंदर घुसे चोरों ने अलमारी व बाक्स में रखे सोने चांदी के आभूषणों के साथ नकदी साफ कर दिया। 

    दोनों घरों में बीस लाख रुपये मूल्य के जेवरों की चोरी हुई। मंगलवार की सुबह सोकर उठे दोनों परिवारों के लोग घरों में बिखरे सामान देख दंग रह गए। चोरी की खबर क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

    comedy show banner
    comedy show banner