Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत कबीर नगर में राम जानकी मंदिर बनेगा आकर्षक पर्यटन केंद्र, सौंदर्यीकरण के लिए 1.10 करोड़ स्वीकृत

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 02:57 PM (IST)

    संत कबीर नगर के पौली ब्लॉक में स्थित राम जानकी मंदिर परिसर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए एक करोड़ दस हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। विधायक गणेशचंद चौहान ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मंदिर में बाबा कंकड़ेश्वरनाथ माता सिद्धेश्वरी देवी और हनुमान जी के प्राचीन मंदिर हैं जहाँ सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

    Hero Image
    मंदिर परिसर में भूमि पूजन कर पर्यटन विकास कार्य का शुभारंभ करते विधायक गणेश चंद्र चौहान: जागरण

    जागरण संवाददाता, पौली। धनघटा विधानसभा क्षेत्र के पौली ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 200 मीटर पूर्व ऐतिहासिक राम जानकी मार्ग के बगल में स्थित मंदिर परिसर को अब पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस कार्य के लिए 1 करोड़ 10 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार देर शाम विधायक गणेशचंद चौहान ने विधि-विधान से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। इस मंदिर परिसर में बाबा कंकड़ेश्वरनाथ, माता सिद्धेश्वरी देवी एवं हनुमान जी के प्राचीन मंदिर एक ही स्थान पर स्थित हैं, जो वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहे हैं। अब इस ऐतिहासिक धार्मिक स्थल को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित किया जाएगा।

    भूमि पूजन के पश्चात आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गणेशचंद चौहान ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा यूपीपीसीएल को यह कार्य सौंपा गया है, जिसके माध्यम से मंदिर परिसर का समग्र सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इस पहल से न सिर्फ स्थानीय लोगों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर अनुभव प्राप्त होगा।

    इस अवसर पर बब्बन शर्मा, कमलेश उपाध्याय उर्फ टिल्लू बाबा, सुशील पांडेय, अरविन्द सिंह, चंद्रप्रकाश तिवारी, पर्यटन विभाग एवं यूपीपीसीएल के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner