गर्मी में नहीं सताएगी बिजली कटौती, सरकार ने संतकबीर नगर में कर दिया खास इंतजाम
संतकबीर नगर में गर्मी के दौरान बिजली कटौती की समस्या से निपटने के लिए तीन बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। इंडस्ट्रियल एरिया, पौली और खलीलाबाद टाउ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। गर्मी के दिनों में शहरी क्षेत्र की बिजली व्यवस्था अक्सर लड़खड़ा जाती है। बिजली कटौती और फाल्ट के चलते उपभोक्ताओं को रातभर जागना पड़ता है, वहीं, विभागीय कर्मी दिन-रात फाल्ट दुरुस्त करने में जुटे रहते हैं।
संसाधनों की कमी के कारण बिजलीघर ओवरलोड हो जाते हैं, जिससे तरह-तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। हालांकि अब उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। इंडस्ट्रियल एरिया, पौली और खलीलाबाद टाउन बिजलीघरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है, जिससे आने वाले समय में बिजली आपूर्ति में बड़ा सुधार होगा।
कम क्षमता के कारण गर्मी के दिनों में सब स्टेशनों पर अत्यधिक लोड बढ़ जाता है। इससे न सिर्फ विभागीय कर्मचारियों को परेशानी होती है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है।
इन तीनों बिजली घरों से करीब 60 हजार से अधिक उपभोक्ता जुड़े हुए हैं, जबकि मौजूदा क्षमता इतने उपभोक्ताओं को सुचारु बिजली आपूर्ति के लिए पर्याप्त नहीं है। इन ट्रांसफार्मरों के लगने से बिजली घर ओवरलोड में नहीं होंगे और गर्मी, बारिश सहित सभी मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
कहां कितनी क्षमता बढ़ेगी
पौली बिजली घर में वर्तमान में पांच एमवीए क्षमता का एक ट्रांसफार्मर लगा है। यहां पांच एमवीए का एक और ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इंडस्ट्रियल एरिया बिजलीघर में भी पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित है, यहां भी अतिरिक्त पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। खलीलाबाद टाउन बिजलीघर में वर्तमान में 15 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगे हैं। यहां पांच एमवीए का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की योजना है।
पभोक्ताओं को बेहतर बिजली उपलब्ध कराने के लिए तीनों बिजली घरों पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। इससे बिजली आपूर्ति में सुधार होगा और उपभोक्ताओं को बार-बार होने वाली कटौती से राहत मिलेगी।
राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता खलीलाबाद

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।