UP News: संतकबीरनगर में दर्दनाक हादसा, बोर्ड में प्लग लगाते समय बिजली की चपेट में आया युवक; मौत
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक दुखद घटना घटी। धनघटा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में अमरजीत निषाद नामक एक 35 वर्षीय व्यक्ति बिजली के बोर्ड में प ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। धनघटा थाना के सिरसी गांव निवासी एक व्यक्ति बोर्ड में प्लग लगाते समय बिजली के चपेट में आ गया। स्वजन ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी)-हैंसर बाजार में दाखिल कराया। यहां के चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
धनघटा थाना के सिरसी गांव निवासी 35 वर्षीय अमरजीत निषाद पुत्र पंचदेव मुंबई में पेंटिंग का काम करते थे। करीब एक माह पूर्व वह अपने घर आए थे। वह गत शनिवार की रात करीब सात बजे स्टैंड फैन चलाने के लिए बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रहे थे।
इसी दौरान वह बिजली की चपेट में आ गए। भूमि पर गिरकर तड़पने लगा। यह देखकर परिवार के सदस्य रोने-बिलखने लगे। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी-हैंसर बाजार में लाए। यहां के चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी पिंकी, आठवीं में पढ़ने वाली 15 वर्षीय बेटी आकांक्षा, कक्षा-चार में पढ़ने वाले 10 वर्षीय बेटे आदर्श सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही है। थानाध्यक्ष रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।