नामांकन लक्ष्यपूर्ति में जनपद को आठवां स्थान
1247 विद्यालयों में कुल 178105 बचों का हुआ है नामांकन नौ ब्लाकों में 40614 नवीन नामांकन

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : परिषदीय विद्यालयों में संसाधन बढ़ने से आकर्षण बढ़ रहा हैं। शिक्षकों की तैनाती व आपरेशन कायाकल्प से शिक्षा व्यवस्था में सुधार होने से बच्चों का नामांकन बढ़ा है। आठ ब्लाकों में कक्षा एक से आठ तक की कुल छात्र संख्या वर्तमान में 178105 है। शत प्रतिशत नामांकन की लक्ष्यपूर्ति में प्रदेश में जनपद को आठवां स्थान मिला है।
19 मई तक नामांकित बच्चों में निर्धारित लक्ष्य 177654 के सापेक्ष 40614 नवीन व 137491 पूर्व में नामांकित बच्चे शामिल हैं। इनकी संख्या प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज की जा रही है। अभी विद्यालय खुलने पर बच्चों का नामांकन बढ़ने की उम्मीद है।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती होने से जहां शिक्षा व्यवस्था पहले से सुधरी है, वहीं आपरेशन कायाकल्प योजना से मूलभूत सुविधाएं बढ़ रही हैं। इससे छह से 14 वर्ष आयु के बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने में अभिभावकों की रुचि बढ़ी है। कोरोना संक्रमण में विद्यालय बंद होने पर नामांकित बच्चों की संख्या बढ़ी। इसके बाद शैक्षिक सत्र 2022-23 में जिले में कुल 177654 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य तय किया गया। यह 2021-22 के छात्र संख्या 147192 से अधिक हैं। वर्तमान सत्र में 30462 नवीन नामांकन का लक्ष्य रखा गया। इसके सापेक्ष 40616 बच्चों का नामांकन हुआ है। इसमें नाथनगर ब्लाक में सर्वाधिक 5007, खलीलाबाद में 4639, हैंसर बाजार ब्लाक के 4385, सेमरियावां के 3979, सांथा के 3786 बच्चों का नामांकन किया गया है।
------------------
शासन स्तर पर वर्तमान सत्र में परिषदीय विद्यालयों में कुल नामांकन का लक्ष्य 177654 रखा गया। 40614 बच्चों का नवीन नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराया गया। कक्षा उन्नति व नवीन नामांकन को लेकर कुल छात्र संख्या 178105 है। प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति व नामांकन प्रगति श्रेणी में जनपद प्रदेश में आठवें स्थान पर है। विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ खेलकूद एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों से बच्चों को जोड़कर उनका सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। अभी नामांकन और बढ़ेगा।
-दिनेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
--------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।