Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगने से रिहायशी घर जलकर राख

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 07 Mar 2020 06:03 AM (IST)

    अचानक देर रात अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई।

    आग लगने से रिहायशी घर जलकर राख

    संतकबीर नगर: बेलहर थानाक्षेत्र के एक गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने से रिहायशी घर जलकर राख हो गया। आग से घर में रखा नकदी, जेवर, कपड़ा सहित हजारों का सामान जल गया। ग्रामीणों ने प्रयास करके आग पर काबू पाया लेकिन तबतक काफी नुकसान हो चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालपुर गांव निवासी पतिराम पुत्र संतू का परिवार गुरुवार की रात खाना खाने के बाद सो गया। अचानक देर रात अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। आग लगने की जानकारी गांव के लोगों को भी हुई तो सभी मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किए। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। नकदी, जेवर, राशन व कपड़ा सभी राख में तब्दील हो गया। ग्रामीणों ने समय रहते प्रयास शुरू नहीं किया होता तो रात में तेज हवा चल रही थी, आग पूरे गांव को राख में तब्दील कर सकती थी। राजस्वकर्मी ने गांव का जायजा लिया है।

    आग की घटना ने पतिराम के परिवार को बेघर कर दिया। बेटी की शादी के लिए रखा सामान भी राख में तब्दील हो गया। पांच वर्ष से पतिराम अपनी बड़ी पुत्री आरती की शादी के लिए सामान जुटा रहे थे लेकिन एक झटके में पूरा सामान जल गया। पतिराम की पत्नी सीता यह कहते हुए फफक पड़ रही है कि अब बेटी का हाथ पीला कैसे होगा, क्योंकि पांच वर्ष की कमाई पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गई। गांव के लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। गोपालपुर गांव के करीब दो दर्जन लोग रिहायशी झोपड़ी में गुजर-बसर करते हैं।