भंडारे हत्याकांड के पांच आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल
जागरण संवादाता मेंहदावल संतकबीर नगर मेंहदावल थाना क्षेत्र के भंडारे गांव में हुए खूनी स
जागरण संवादाता, मेंहदावल, संतकबीर नगर : मेंहदावल थाना क्षेत्र के भंडारे गांव में हुए खूनी संघर्ष में युवक की हत्या के मामले में बुधवार को पुलिस ने घटना में शामिल पांच आरोपितों को जेल भेज दिया। मेंहदावल के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मोहन की हत्या के मामले में नारद, लोरिक, इंदर, मोती चौधरी, गोविद को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस छावनी में तब्दील रहा गांव :
बीते सोमवार को हुई युवक मोहन की हत्या एवं मंगलवार को धारा बदलने की मांग को लेकर अंतिम संस्कार न करने पर अड़े परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पूरे दिन पुलिस हलकान रही। मंगलवार की देर शाम धारा बदलने के बाद स्वजन मृतक का अंतिम संस्कार करने पर राजी हुए। इस मामले में पुलिस की काफी बदनामी हुई, जिसके बाद अब मेंहदावल पुलिस सक्रिय नजर आ रही है। बुधवार को भी गांव में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मृतक के घर के बाहर पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस बल की मौजूदगी के कारण गांव में सन्नाटा पसरा रहा। युवक की मौत को लेकर अभी भी गांव के लोगों में आक्रोश है। हालांकि मौके पर स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।