Sant Kabir Nagar News: पुलिस कस्टडी में गैर जमानती वारंटी की मौत, SP ने दिए जांच के आदेश
महुली में मारपीट के एक पुराने मामले में गिरफ्तार वारंटी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं। मृतक रामकिशुन के खिलाफ गैर-जमानती वारंट था। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाया जबकि उसे दमा की बीमारी थी। हिरासत में उसकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, महुली। मारपीट के 14 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किए गए वारंटी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। पुलिस कप्तान संदीप कुमार मीना ने बताया कि स्वजन के आरोपों को देखते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कमेटी गठित कर पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मामला महुली थानाक्षेत्र के नगुवा गांव से जुड़ा है।
मृतक बुजुर्ग रामकिशुन के खिलाफ मारपीट के मामले में कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी था। सोमवार की शाम पांच बजे महुली थाने की शनिचरा बाबू पुलिस चौकी के दो सिपाही वारंट लेकर उसके घर गए और मंगलवार की सुबह सात बजे चौकी पर आने का संदेश देकर चले गए।
सुबह सात बजे तक जब आरोपित नहीं गया तो बाइक से एक दारोगा और दो पुलिस कर्मी सुबह आठ बजे उसके घर पर पहुंच गए। उस समय वह घर में भोजन करने जा रहा था। वह भोजन और दवा खाकर चलने की बात कहने लगा लेकिन पुलिस कर्मी उसकी एक नही सुने और जबरिया बाइक पर बैठा लिए।
स्वजन का आरोप है कि पुलिस कर्मियों को बताया गया कि वह दमा के रोगी हैं। भोजन और दवा खा लें, फिर लेकर जाएं। लेेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें डांट दिया। आधे घंटे बाद ही पुलिस कस्टडी में उसकी तबीयत खराब हो गई। पुलिस कर्मी बाइक से ही उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।