केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री ने कबीर की समाधि व मजार पर टेका मत्था
कबीर चौरा परिसर में हो रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

संतकबीर नगर: केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री व संसदीय कार्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार को मगहर स्थित कबीर की समाधि व मजार मत्था टेका। उन्होंने कबीर चौरा परिसर में हो रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्थाओं को अविलंब कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। महंत विचारदास ने महान संत कबीर के बारे में उन्हें विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
महान संत कबीर की स्थली को पर्यटन की दृष्टि से विश्वपटल पर लाने के लिए केंद्र सरकार की पहल पर कबीर चौरा परिसर में वाप्कोस, यूपीपीसीएल व आवास विकास निगम द्वारा विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं। रविवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मगहर स्थित कबीर चौरा परिसर में पहुंचे। यहां पर उन्होंने कबीर की समाधि व मजार का दर्शन किया। इस दौरान कबीर चौरा परिसर में संत कबीर अकादमी सहित अन्य विकास कार्यों की स्थिति देखी। कार्यदायी संस्थाओं को उन्होंने जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कबीर चौरा के महंत विचारदास, मगहर की चेयरमैन संगीता वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव, संत अरविद दास शास्त्री, डा. हरिशरण शास्त्री, अवर अभियंता सन्तोष यादव व तसनीम खान, समीर यादव, यशवंत यादव, प्रदीप गुप्त, सुजीत गुप्त, त्रिलोकीनाथ वर्मा, अतरेश श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, संदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।
-कबीर चौरा परिसर में हो रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण
-कार्यदायी संस्थाओं को अविलंब कार्यो को पूर्ण करने के दिए निर्देश
- महंत विचारदास ने महान संत कबीर के बारे में दी जानकारी
शिक्षकों की बैठक कल
संतकबीर नगर: मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के शिक्षकों की बैठक मंगलवार को धनघटा शिव मंदिर में होगी। इसमें शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी रविवार को निजी विद्यालय शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष जनार्दन यादव ने दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।