UP पुलिस के ऑपरेशन तिगड़ी से मचा हड़कंप, 410 वाहनों से वसूला गया 4.57 लाख जुर्माना
संतकबीरनगर पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ ऑपरेशन तिगड़ी शुरू किया जिसमें तीन सवारी वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। इस अभियान में 410 वाहनों से 4.57 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना और दुर्घटनाओं को कम करना है।
जागरण संवाददाता, संतकबीरनगर। यातायात नियमों को लेकर सख़्ती दिखाते हुए पुलिस विभाग ने ऑपरेशन तिगड़ी शुरू किया है। इस दौरान तीन सवारी चलने वाले वाहनों के विरुद्ध की गई।
इस कार्रवाई से दोपहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न थानों की कार्यवाही में कुल 410 वाहनों से 4.57 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।
शनिवार को अभियान के दौरान कहां हुई कार्रवाई
- कोतवाली खलीलाबाद : 87 वाहन – 1,16,000 रुपये
- दुधारा : 52 वाहन – 60,000 रुपये
- महुली : 20 वाहन – 21,000 रुंपये
- धनघटा : 33 वाहन – 43,000 रुपये
- मेंहदावल : 64 वाहन – 63,500 रुपये
- बखिरा : 30 वाहन – 29,500 रुपये
- बेलहरकला : 03 वाहन – 3,000 रुपये
- धर्मसिंहवा : 05 वाहन – 5,000 रुपये
- यातायात पुलिस : 116 वाहन – रुपये 1,16,000
क्या है आपरेशन तिगड़ी
- तीन सवारी और यातायात उल्लंघन पर रोक नियम तोड़ने वालों पर तत्काल जुर्माना
उद्देश्य
- सड़क सुरक्षा और जनहानि रोकना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।