गजब हाल है; पत्नी की जगह पति को दिला दी गई सभासद पद की शपथ, इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ मामला तो जागा प्रशासन

जिले के धर्मसिंहवा नगर पंचायत में शपथ ग्रहण समारोह में पत्नी की जगह पति को सपथ दिला दी गई। मामला इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी मिलते ही प्रशासन ने आनन-फानन सभासद पद की सपथ महिला को दिलाया।