य़ुवाओं में राष्ट्रसेवा की भावना भरना एनएसएस का लक्ष्य
सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से समाज कल्याण कार्यों के लिए आगे की पीढ़ी को तैयार करने का कार्य हो रहा है

संतकबीर नगर : सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. पूर्णेश नारायण सिंह ने कहा कि युवाओं में राष्ट्रसेवा की भावना भरना ही एनएसएस का लक्ष्य है। सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से समाज कल्याण कार्यों के लिए आगे की पीढ़ी को तैयार करने का कार्य हो रहा है।
बुधवार को शहर के आरपीएस इंटर कालेज परिसर में चल रहे हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद के स्वयंसेवकों के सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि को वह संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही राष्ट्रवाद का प्रशिक्षण भी जरूरी है। इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के माध्यम से सतत प्रयास किया जा रहा है। जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज महराजगंज के प्राचार्य डा. डीएन पांडेय ने स्वयंसेवकों को उत्साहित किया। एचआरपीजी कालेज के प्राचार्य डा. बृजेश कुमार त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित एक प्रसंग के माध्यम से छात्रों को राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। मुख्य नियंता डा. विजय कृष्ण ओझा ने एनएसएस के स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों के बारे में बताया। मौके पर विनय कुमार सिंह, डा.शशिकांत राव, डा. राजेश चंद्र मिश्र, डा. दिनेश गुप्ता, डा. प्रताप विजय डा.विद्याभूषण, अनीश, रागिनी दीक्षित, सीमा, प्रिया सत्येंद्र मिश्र, श्याम बहादुर पांडेय, अष्टभुजा, धनंजय, नीरज, अजीत समेत अनेक लोग मौजूद रहे। कर्तव्य पालन की सीख देता है एनएसएस
संतकबीर नगर: गंगा देवी कपिल देव तिवारी पीजी कालेज भुजैनी के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर में बुधवार को प्राचार्य डा. अमित भारती ने स्वयंसेवकों को कर्तव्यता की सीख दी। उन्होंने कहा कि एनएसएस सेवा के प्रति समर्पित है। कार्यों से स्वयंसेवक मिसाल प्रस्तुत कर रहे हैं।
कार्यक्रम अधिकारी डा. वेद प्रकाश झा ने सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा के लिए शपथ दिलाई। शिक्षकों ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। इससे पूर्व ज्योति त्रिपाठी व मोनी ने सरस्वती वंदना व चंदना, निधि, सुमन गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आनंद शुक्ला, मोहम्मद अरशद खान, हरिशंकर शुक्ला, संजय पाल, दुर्गेश शुक्ला, वंदना यादव, विजयलक्ष्मी, विनीता, दुर्गेश चौरसिया उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।