Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव के लिए जल्द जारी हो सकती है अधिसूचना, जिला प्रशासन की तैयारियां तेज; मतदान कराने को 11,988 कर्मियों का डेटा फीड

    Updated: Thu, 15 Feb 2024 03:30 PM (IST)

    Lok Sabha Chunav 2024 संतकबीरनगर में अब तक ग्राम्य विकास पंचायतीराज समाज कल्याण बेसिक व माध्यमिक सहित 260 विभागों के 11988 कर्मियों का डेटा पोर्टल पर फीड कर लिया गया है। निर्धारित तिथि में जनपद के तीनों विधानसभा में मतदान कराने के लिए कर्मियों की कमी नहीं पड़ेगी। वहीं चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड (उड़नदस्ता) टीम जल्द गठित होनी है।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव के लिए जल्द जारी हो सकती है अधिसूचना

    जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जल्द जारी हो सकती है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन की तैयारियां तेज हो गयी हैं। 21 प्रभारी अधिकारी और 75 सहायक प्रभारी अधिकारी नामित कर लिए गए हैं। उन्हें मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, उन्हें बूथ पर पहुंचाने के लिए परिवहन, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम), स्टेशनरी सामग्री, पोस्टल बैलेट सहित अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल

    संतकबीर नगर संसदीय क्षेत्र में इस जिले के मेंहदावल, खलीलाबाद व धनघटा आदि तीन, गोरखपुर जनपद के खजनी तथा अंबेडकरनगर जिले के आलापुर आदि पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

    इस जनपद के तीन विधानसभा में 1,022 मतदान केंद्रों के 1,437 मतदेय स्थलों (बूथों) के लिए दस प्रतिशत अतिरिक्त के साथ 6,328 कर्मियों की जरूरत पड़ेगी। इसमें पीठासीन अधिकारी-1582, मतदान अधिकारी-प्रथम-1582, द्वितीय-1582, तृतीय-1582 कर्मी शामिल हैं।

    260 विभागों के कर्मियों का डेटा पोर्टल पर फीड

    संतकबीरनगर में अब तक ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, समाज कल्याण, बेसिक व माध्यमिक सहित 260 विभागों के 11,988 कर्मियों का डेटा पोर्टल पर फीड कर लिया गया है। निर्धारित तिथि में जनपद के तीनों विधानसभा में मतदान कराने के लिए कर्मियों की कमी नहीं पड़ेगी।

    सकुशलपूर्वक मतदान संपन्न कराने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इवीएम सील कराने और उसे निर्धारित स्ट्रांग रूम में जमा कराने के लिए 12 जोनल मजिस्ट्रेट व 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगे रहेंगे। चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड (उड़नदस्ता) टीम जल्द गठित होनी है।

    किस विधानसभा में कितनी मतदान पार्टी की पड़ेगी जरूरत ?

    विधानसभा - केंद्र - बूथ - मतदान पार्टी - रिजर्व पार्टी(10 प्रतिशत) - कुल पार्टी

    मेंहदावल - 363 - 493 - 493 - 50 - 543

    खलीलाबाद - 343 - 508 - 508 - 51 - 559

    धनघटा - 316 - 436 - 436 - 44 - 480

    योग -1,022 - 1,437 -1,437 - 145 - 1,582

    डीएम महेंद्र सिंह तंवर के अनुसार, लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जल्द जारी होने की संभावना है। शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्षता के साथ मतदान कराने के लिए तैयारियां तेजी से चल रही है। प्रभारी और सहायक प्रभारी अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपकर उन्हें अपने दायित्वों का सही से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    Sonia Gandhi: रायबरेली से इस बार कौन होगा कांग्रेस उम्मीदवार, सोनिया गांधी ने भावुक चिट्ठी में खुद दिया जवाब

    सोनिया के राज्यसभा जाने के बाद उत्तर प्रदेश में नेहरू-गांधी परिवार की सियासी विरासत का दारोमदार अब चौथी पीढ़ी पर