लोकसभा चुनाव के लिए जल्द जारी हो सकती है अधिसूचना, जिला प्रशासन की तैयारियां तेज; मतदान कराने को 11,988 कर्मियों का डेटा फीड
Lok Sabha Chunav 2024 संतकबीरनगर में अब तक ग्राम्य विकास पंचायतीराज समाज कल्याण बेसिक व माध्यमिक सहित 260 विभागों के 11988 कर्मियों का डेटा पोर्टल पर फीड कर लिया गया है। निर्धारित तिथि में जनपद के तीनों विधानसभा में मतदान कराने के लिए कर्मियों की कमी नहीं पड़ेगी। वहीं चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड (उड़नदस्ता) टीम जल्द गठित होनी है।

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जल्द जारी हो सकती है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन की तैयारियां तेज हो गयी हैं। 21 प्रभारी अधिकारी और 75 सहायक प्रभारी अधिकारी नामित कर लिए गए हैं। उन्हें मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण, उन्हें बूथ पर पहुंचाने के लिए परिवहन, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम), स्टेशनरी सामग्री, पोस्टल बैलेट सहित अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है।
पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल
संतकबीर नगर संसदीय क्षेत्र में इस जिले के मेंहदावल, खलीलाबाद व धनघटा आदि तीन, गोरखपुर जनपद के खजनी तथा अंबेडकरनगर जिले के आलापुर आदि पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
इस जनपद के तीन विधानसभा में 1,022 मतदान केंद्रों के 1,437 मतदेय स्थलों (बूथों) के लिए दस प्रतिशत अतिरिक्त के साथ 6,328 कर्मियों की जरूरत पड़ेगी। इसमें पीठासीन अधिकारी-1582, मतदान अधिकारी-प्रथम-1582, द्वितीय-1582, तृतीय-1582 कर्मी शामिल हैं।
260 विभागों के कर्मियों का डेटा पोर्टल पर फीड
संतकबीरनगर में अब तक ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, समाज कल्याण, बेसिक व माध्यमिक सहित 260 विभागों के 11,988 कर्मियों का डेटा पोर्टल पर फीड कर लिया गया है। निर्धारित तिथि में जनपद के तीनों विधानसभा में मतदान कराने के लिए कर्मियों की कमी नहीं पड़ेगी।
सकुशलपूर्वक मतदान संपन्न कराने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इवीएम सील कराने और उसे निर्धारित स्ट्रांग रूम में जमा कराने के लिए 12 जोनल मजिस्ट्रेट व 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगे रहेंगे। चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड (उड़नदस्ता) टीम जल्द गठित होनी है।
किस विधानसभा में कितनी मतदान पार्टी की पड़ेगी जरूरत ?
विधानसभा - केंद्र - बूथ - मतदान पार्टी - रिजर्व पार्टी(10 प्रतिशत) - कुल पार्टी
मेंहदावल - 363 - 493 - 493 - 50 - 543
खलीलाबाद - 343 - 508 - 508 - 51 - 559
धनघटा - 316 - 436 - 436 - 44 - 480
योग -1,022 - 1,437 -1,437 - 145 - 1,582
डीएम महेंद्र सिंह तंवर के अनुसार, लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जल्द जारी होने की संभावना है। शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्षता के साथ मतदान कराने के लिए तैयारियां तेजी से चल रही है। प्रभारी और सहायक प्रभारी अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपकर उन्हें अपने दायित्वों का सही से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।