Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन का निरीक्षण करने पहुंची रेलवे की टीम, दिसंबर 2026 तक पूरा होगा काम

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 01:20 PM (IST)

    खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन परियोजना का रेलवे अधिकारियों ने निरीक्षण किया। 241.6 किमी लंबी इस परियोजना से यातायात सुगम होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। दिसंबर 2026 तक रेल लाइन बिछाने का लक्ष्य है। ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर शिकायत की जिस पर अधिकारियों ने विचार करने का आश्वासन दिया। संतकबीर नगर जिले में पांच रेलवे स्टेशन बनने प्रस्तावित हैं।

    Hero Image
    नंदौर में रेल लाइन निर्माण की प्रगति का निरीक्षण करते रेलवे के उप मुख्य प्रबंधक शैलेंद्र सिंह, दाएं से तीसरे।-जागरण

    जागरण संवाददाता, नंदौर (संतकबीरनगर)। खलीलाबाद–बहराइच नई रेल लाइन परियोजना का रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को नंदौर क्षेत्र में निरीक्षण किया। उपमुख्य प्रबंधक शैलेंद्र सिंह ने मौके पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत भी की। उन्होंने प्रत्येक कार्य को बारीकी से देखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे की महत्वाकांक्षी 241.6 किमी लंबी यह परियोजना न सिर्फ यातायात की दृष्टि से पिछड़े क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत देगी, बल्कि रोजगार के अवसर बढ़ाने और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में भी सहायक होगी। लक्ष्य है कि दिसंबर 2026 तक रेल लाइन पूरी तरह बिछा दी जाएगी।

    उन्होंने बताया कि संतकबीर नगर जिले में पांच रेलवे स्टेशन बनने प्रस्तावित हैं। इनमें मुख्य रूप से बखिरा, बघौली और मेंहदावल शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान उपमुख्य अधिशासी अभियंता विजय कुमार, आईओडब्ल्यू पीके सिंह, अंकित सिंह, नीतीश कुमार सिंह, प्रकाश कुमार और राकेश राय आदि मौजूद रहे।

    ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर की शिकायत

    रेलवे अधिकारियों से ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर शिकायत की। नंदौर क्षेत्र के गौरा निवासी मोहम्मद अकरम, मोहम्मद फारूक, जुबेर अहमद, जुनैद, महमूद अहमद आदि ने कहा कि “हमारी जमीन आबादी दर्ज है, इसके बावजूद हमें साधारण दर पर मुआवजा दिया जा रहा है।” ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग उठाई। इस पर अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत पर विचार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner