Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतंकबीरनगर में बसपा ने फ‍िर बदला प्रत्‍याशी, सैय्यद दानिश की जगह उनके भाई नदीम अशरफ को मिला टिकट

    Updated: Thu, 02 May 2024 03:08 PM (IST)

    Sant Kabir Nagar Lok Sabha संतकबीरनगर लोकसभा सीट पर पहले मोहम्मद आलम फिर सैय्यद दानिश व अब नदीम अशरफ को टिकट देकर बसपा ने सभी को चौंका दिया है। नदीम को प्रत्याशी बनाए जाने पर बेलहर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। दो दिनों से बसपा के पूर्व घोषित प्रत्याशी सैय्यद दानिश की मतदाता सूची में नाम नहीं होने की चर्चा थी।

    Hero Image
    सैय्यद दानिश का टिकट काटकर उनके सगे भाई नदीम अशरफ को बसपा का टिकट मिला है।

     जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने पूर्व घोषित प्रत्याशी सैय्यद दानिश का टिकट काटकर उनके सगे भाई नदीम अशरफ को बसपा का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। सैय्यद दानिश बेलहर विकास खंड के कुसुरु कला गांव के निवासी हैं। यह सामाजिक कार्यकर्ता है। वर्ष 2019 से बसपा से जुड़े हुए है। 38 वर्षीय नदीम अशरफ शादीशुदा है। पोस्ट ग्रेजुएट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मोहम्मद आलम फिर सैय्यद दानिश व अब नदीम अशरफ को टिकट देकर बसपा ने सभी को चौंका दिया है। नदीम को प्रत्याशी बनाए जाने पर बेलहर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। दो दिनों से बसपा के पूर्व घोषित प्रत्याशी सैय्यद दानिश की मतदाता सूची में नाम नहीं होने की चर्चा थी।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में रिंग रोड बनने का विरोध कर रहे काश्‍तकार, बोले- फ्री में नहीं देंगे जमीन, जाएंगे कोर्ट

    जिसकी वजह से प्रत्याशी बदलने की चर्चा तेज थी। गुरुवार की सुबह इस पर मुहर लग गई। बसपा ने अपने परंपरागत वोटर के साथ-साथ जनपद में बड़ी संख्या में मौजूद अल्पसंख्यक मतों को जोड़ने के उद्देश्य से मुस्लिम प्रत्याशी दिया है।

    इसे भी पढ़ें-वीवीपैट को भी कर सकते हैं चैलेंज, देगा होगा बस दो रुपये, दावा निकला झूठा तो जाना पड़ सकता है जेल

    बसपा के घोषित किए गए प्रत्याशी नदीम अशरफ ने बताया कि वह बहुजन समाज पार्टी के रीति नीति के अनुसार कार्य करेंगे। बहन मायावती ने उन पर भरोसा जताया है। जिस पर वह पूरी तरह से खरे उतरेंगे।

    जनता एक साफ सुथरी छवि के प्रत्याशी को चुनाव में जरूर पसंद करेगी। वह बसपा की झोली में संतकबीर नगर की सीट डालने का कार्य करेंगे।