आम के पेड़ से छत पर चढ़े, घर में रखे गहने और नकदी उड़ा ले गए चोर
मेंहदावल के नायक टोला मोहल्ले में चोरों ने एक घर में आभूषण और नकदी चुरा ली। सत्यवान पाठक के घर में हुई इस घटना में चोर आम के पेड़ के सहारे छत पर चढ़े और जीने से नीचे उतरकर चोरी की। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेंहदावल । नगर पंचायत के नायक टोला मोहल्ले में शुक्रवार की देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। आभूषण व नकदी चोरी कर चोरों ने सबकी नींद उड़ा दी है। पीड़ित सत्यवान पाठक के घर रात में खाना खाने के बाद सभी स्वजन सो गए थे।
शनिवार की सुबह जब परिवार के सदस्य उठे तो घर के अंदर का दृश्य देख दंग रह गए। जांच के दौरान पाया गया कि अलमारी में रखा सोने का हार, बेदी, अंगूठी और कुछ नकदी गायब है। स्वजन के अनुसार चोर घर के सामने लगे आम के पेड़ के सहारे छत पर चढ़े और वहां से जीने के रास्ते नीचे उतरकर चोरी की घटना को अंजाम दिए।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर मेंहदावल पुलिस मौके पर पहुंची और फारेंसिक टीम, सर्विलांस सेल और लोकल यूनिट के साथ मिलकर साक्ष्य संकलन का कार्य किया। पुलिस के अनुसार घर में कहीं भी नकब नहीं लगाया गया और न ही कोई ताला टूटा हुआ मिला, जिससे घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जांच के दौरान चोरी से संबंधित कोई स्पष्ट साक्ष्य अभी नहीं मिले हैं, फिर भी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही इसका पर्दाफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।