Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sant Kabir Nagar News: बाइक फिसलने से सड़क पर गिरे तीन लोग, हादसे में एक की मौत; दो घायल

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 03:17 PM (IST)

    घटना उस समय हुई जब नटवावर गांव का युवक बाइक से अपनी पत्नी और छोटे भाई की पत्नी को लेकर गोरखपुर जा रहा था। बाइक लेकर जैसे ही वह बसवारी गांव पुलिस चौकी से आगे बढ़ा कि सड़क पर पड़ी मिट्टी में बाइक फिसलकर गिर गई। तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया।

    Hero Image
    सड़क हादसे में शख्स की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। धनघटा थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे बसवारी गांव के निकट सड़क हादसे में एक युवक की मौत तथा दो घायल हो गए।

    यह है मामला

    नटवावर गांव के 46 वर्षीय उदयराज बाइक से अपनी पत्नी ऊषा तथा छोटे भाई की पत्नी ऊमा को बैठाकर गोरखपुर जनपद के बेलघाट थाना क्षेत्र के कैथी जा रहे थे। जैसे ही वह बाइक लेकर बसवारी गांव पुलिस चौकी से आगे बढ़े। सड़क पर पड़ी मिट्टी के कारण फिसल गए और बाइक लेकर तीनों लोग सड़क पर गिर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंचे राहगीरों ने एंबुलेंस को फोन कर तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली भेजा। जहां उदय राज को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पटना में घायल दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    यह भी पढ़ें, Deoria Massacre: देवरिया हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश, सीएम योगी बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

    यह भी पढ़ें, Deoria Murder News: देवरिया में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित 6 लोगों की हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर हुई वारदात