जागरण संवाददाता, सांथा/राजघाट, संतकबीर नगर: बच्चों के मामूली विवाद को लेकर रविवार की रात में 11.30 बजे एक युवक की लाठी-डंडे और नुकीले हथियार से पीटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपित फरार है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना बेलहर थाना क्षेत्र के दासडीह गांव की है।
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सर्वदवन सिंह और प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
मृतक की पत्नी सोनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि दो दिन पहले उसकी बेटी और आरोपित ज्योति की बेटी के बीच मामूली विवाद हुआ था। तभी से इसको लेकर धमकी दी जा रही थी।
रविवार की रात करीब 10 बजे पति संतोष उर्फ पिंटू (35 वर्ष) काली मंदिर के पास बैठे थे, तभी अनिल पुत्र जगदीश, ज्योति पुत्री जगदीश और गोपाल पुत्र अज्ञात) वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे।
संतोष विवाद से बचते हुए घर की छत पर चले गए, लेकिन आरोपित लाठी, डंडा और लोहे का नुकीला हथियार लेकर छत पर पहुंचे और हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल संतोष को सीएचसी सेमरियावां लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका की पत्नी की तहरीर पर तीन आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपित ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-सुशील कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।