Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्य मणि हत्याकांड का मुख्य आरोपित नेहाल गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 12:19 AM (IST)

    दशहरा की रात सीसी रोड पर पीट-पीटकर कर दी गई थी हत्या ...और पढ़ें

    Hero Image
    आदित्य मणि हत्याकांड का मुख्य आरोपित नेहाल गिरफ्तार

    देवरिया: शहर के रामनाथ देवरिया मोहल्ले के रहने वाले छात्र आदित्य मणि उर्फ छोटू की हत्या के मुख्य आरोपित शुभम उर्फ नेहाल सिंह को कोतवाली पुलिस ने 25 दिन बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अभी तीन आरोपित पुलिस पकड़ से दूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11वीं के छात्र आदित्य मणि उर्फ छोटू पुत्र आशुतोष मणि की 14 अक्टूबर (दशहरा) की रात करीब 11 बजे सीसी रोड स्थित स्टेट बैंक के समीप पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई सुबोध मणि की तहरीर पर शुभम उर्फ नेहाल सिंह पुत्र विश्वजीत उर्फ राजू सिंह के अलावा सभासद बेबी शाही के पति प्रभाकर शाही, राघव नगर के आयुष श्रीवास्तव, रामनाथ देवरिया के भंटू उर्फ कृष्णा चौरसिया, गोरखपुर के अस्थौला गांव निवासी दो भाइयों रोहित व प्रभात के अलावा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस आरोपित प्रभाकर शाही, भंटू उर्फ कृष्णा चौरसिया, आयुष श्रीवास्तव, रोहित व प्रभात के अलावा गौरीबाजार के बांकी फुलवरिया के समीर यादव, सदर कोतवाली के कोल्हुआ के सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुख्य आरोपित शुभम उर्फ नेहाल सिंह की तलाश के लिए दबिश दी जा रही थी। मंगलवार को वह शहर के चीनी मिल ग्राउंड के पास पुलिस के हाथ लग गया। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपित शुभम उर्फ नेहाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। अबतक आठ लोग पकड़े जा चुके हैं। तीन अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। छात्र के बीमार पिता ने भी तोड़ा दम

    छात्र आदित्य मणि के पिता आशुतोष मणि की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। वह लीवर संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। वह जवान बेटे की हत्या से इधर काफी दुखी रहते थे। उनकी तबीयत कुछ दिनों से खराब होने पर मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उन्हें मेडिकल कालेज से छुट्टी मिल गई थी। रात में अचानक तबीयत बिगड़ने पर स्वजन फिर मेडिकल कालेज गोरखपुर ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।