Sant Kabir Nagar Accident: रक्षाबंधन पर छुट्टी आए ITBP जवान की सड़क हादसे में मौत, गांव में छाया मातम
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान दिवाकर पांडेय की बस्ती से लौटते समय एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दुर्घटना बनकसही चौराहे पर हुई जहाँ उनकी बाइक एक स्कूटी से टकरा गई। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दिवाकर रक्षाबंधन मनाने घर आए थे। उनके पैतृक गांव में शोक की लहर है परिवार गहरे सदमे में है।

जागरण संवाददाता, महुली। थाना क्षेत्र के कलान गांव निवासी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के जवान दिवाकर पांडेय उर्फ रत्नेश पांडेय (30) पुत्र त्रियुगीनाथ पांडेय की सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। वह तीन दिन पहले ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आए थे और रक्षाबंधन पर परिजनों के साथ समय बिताने के बाद बस्ती से लौट रहे थे।
ओड़वारा के पास बनकसही चौराहे पर उनकी बाइक एक स्कूटी से जोरदार टक्कर में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिवाकर का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम हाउस से पैतृक गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। मां उर्मिला देवी और पत्नी छाया पांडेय का रो-रोकर बुरा हाल था। 14 वर्षीय बेटी आराध्या और 11 वर्षीय बेटा शशांक के साथ पत्नी छाया बिलख रही थीं। करीब 12 वर्ष पूर्व आइटीबीपी में भर्ती हुए दिवाकर की पहली पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में हुई थी। वर्तमान में वह गुवाहाटी बटालियन में तैनात थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।