Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, सहायक अध्यापक का रोका वेतन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 12:31 AM (IST)

    पूर्व मावि मोलनापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक की सोने की अवस्था में फोटो वायरलप्रावि केरमुआमाफी की सहायक अध्यापक जांच में मिलीं थीं अनुपस्थित

    Hero Image
    प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, सहायक अध्यापक का रोका वेतन

    जासं, संतकबीर नगर: बीएसए ने गुरुवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। वहीं महिला सहायक अध्यापक का वेतन रोक दिया। पूर्व मावि मोलनापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक की विद्यालय में सोने की अवस्था में फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थी। सहायक अध्यापक जांच में अनुपस्थित मिलीं थीं। इस कार्रवाई से जनपद के शिक्षकों में खलबली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोलनापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार मिश्र सोते हुए दिख रहे हैं। बीईओ नाथनगर ध्रुव जायसवाल ने इसकी जानकारी बीएसए को दी। आरोप यह भी है कि बिना विभागीय अनुमति के उन्होंने किसी भोजपुरी फिल्म में अभिनय किया था। दायित्वों के प्रति उदासीन रहने की बीईओ की आख्या पर बीएसए दिनेश कुमार ने उन्हें निलंबित कर दिया। बीईओ-हैंसर बाजार को जांच अधिकारी नामित कर 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है। वहीं बीएसए दिनेश कुमार खलीलाबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय केरमुआमाफी में पहुंचे। यहां पर सहायक अध्यापक बीना राय बिना किसी सूचना व प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित मिलीं। उनका वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए रोक दिया गया। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया सोते समय वीडियो वायरल होने के बाद कराई गई जांच के आधार पर कार्रवाई की गई है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच में कमियां मिलने पर संबंधित शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    पेंशनर स्मार्ट कार्ड के लिए करना होगा आवेदन

    संतकबीर नगर: जनपद के सभी विभागों के पेंशनरों का स्मार्ट कार्ड बनेगा। इसके लिए कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा। उसे भर कर कोषागार कार्यालय में जमा करना होगा। वरिष्ठ कोषाधिकारी उसे निदेशक- कोषागार कार्यालय लखनऊ के पास भेजेंगे। वहां से स्मार्ट कार्ड बनकर कोषागार कार्यालय में आएगा।

    वरिष्ठ कोषाधिकारी जेएन झा ने बताया कि इस जिले में सरकारी विभागों के लगभग 7300 पेंशनर हैं।