आपसी कलह में दंपती ने पेट्रोल डालकर खुद को किया आग के हवाले, हालत गंभीर
संतकबीर नगर में एक दंपती राम इंद्रेश चौरसिया (25) और खुशबू (25) ने आपसी विवाद के चलते खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। दोनों दुधारा के उजड़ौती कला चौराहे पर किराए के मकान में रहते थे और आर्केस्ट्रा में काम करते थे। गंभीर रूप से झुलसे दंपती को पहले जिला अस्पताल और फिर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर । दुधारा थाना क्षेत्र के एक चौराहे पर निवास करने वाले पति-पत्नी ने आपसी विवाद को लेकर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया।
आसपास के लोगों ने दोनों को जलता हुआ देखा तो आग पर जैसे तैसे काबू पाया। जिला चिकित्सालय में दोनों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया, वहां से उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
राम इंद्रेश चौरसिया (25) व उसकी पत्नी खुशबू (25) दोनों आर्केस्ट्रा में नाचने गाने का कार्य करते हैं। दुधारा के उजड़ौती कला चौराहे पर दोनों किराए के मकान में रहते हैं। शनिवार की दिन में दो बजे दोनों में आपसी विवाद हुआ। दोनों ने एक दूसरे को सबक सिखाने के इरादे से पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया।
आसपास के लोगों ने घटना देखी तो सभी के होश उड़ गए। लोगों ने आग बुझाया। दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दोनों की स्थिति गंभीर देखकर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।