घर-घर मंगल छाए, मेरे महाबीर स्वामी घर आए
संतकबीर नगर : महावीर जयंती के अवसर पर गुरुवार को खलीलाबाद कस्बा स्थित जैन मंदिर पर सुबह
संतकबीर नगर : महावीर जयंती के अवसर पर गुरुवार को खलीलाबाद कस्बा स्थित जैन मंदिर पर सुबह से ही उत्सव जैसा माहौल रहा। भजन कीर्तन के साथ सभी ने जैन धर्म के संस्थापक का गुणगान करने के साथ ही लोगों में प्रसाद वितरित किया।
पुरानी तहसील के सामने स्थित जैन मंदिर पर अरुण कुमार जैन की देखरेख में भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर की साफ सफाई करने के साथ ही इसे सजाया गया था। आओ महाबीर मेरी अंखिया पुकारती हैं। मेरे दिल में बसे हो आप, कहीं मुझसे न हो पाए पाप आदि भजनों पर लोग झूमते रहे। अमित जैन ने सभी को जैन धर्म के बारे में बताते हुए जीवों पर दया की भावना रखकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जैन धर्म सच्चाई और दया पर आधारित है। खुद भी शांति और सछ्वावना से रहे और सभी जीवों पर भी दया का भाव रखें यही संकल्प लेना होगा। इस दौरान अनंत कुमार जैन, अभय जैन, विमल जैन, अभिनंदन जैन, सुबाष जैन, ज्योति जैन, सुधीर जैन, अनूप जैन समेत अनेक लोग मौजूद रहे। दिन भर भजन कीर्तन के बाद शाम को प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।