Move to Jagran APP

Sant Kabir Nagar Lok Sabha Seat: संतकबीरनगर में बोले अमित शाह, पाक अधिकृत कश्मीर हमारा था, है और हम लेकर रहेंगे

Sant Kabir Nagar Lok Sabha election गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को खलीलाबाद जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के विपक्ष में परिवारवादी लोग हैं। यह कुनबा अपने बेटे-बेटियों को मुख्यमंत्री बनाने में लगा है। सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Published: Thu, 23 May 2024 03:16 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 03:16 PM (IST)
संतकबीरनगर लोकसभा सीट पर जनसभा करते अमित शाह। जागरण

 जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा था, है और हम लेकर रहेंगे। कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता इससे डरने वाले नहीं हैं। मोदी जी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 खत्म हुआ। कभी वहां आतंकी घटनाएं होती थीं, आज वहां शांति है।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडे गरीबों की जमीनों पर कब्जा करते थे। आज हमारे नेता योगी जी मुख्यमंत्री हैं। वह गुड़ों को उल्टा लटका कर सीधा कर देते हैं।

इसे भी पढ़ें- ISI एजेंट को सूचना देने वाले पूर्व नौ सेना कर्मी राम सिंह से एटीएस ने की पूछताछ, इन 10 लोगों का नाम आया है सामने

गृहमंत्री गुरुवार को खलीलाबाद जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के विपक्ष में परिवारवादी लोग हैं। यह कुनबा अपने बेटे-बेटियों को मुख्यमंत्री बनाने में लगा है।

इसे भी पढ़ें- गंगा पुल पर जुलाई में चालू होगी एक लेन, इस वजह से बढ़ानी पड़ी थी ब्रिज की लंबाई

कहा कि लालू अपने बेटे तेजस्वी, उद्धव ठाकरे अपने बेटे, शरद पवार अपनी बेटी, ममता अपने भतीजे और स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं। सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। लेकिन मोदी का परिवार देश है। 130 करोड़ जनता मोदी का परिवार है और उसी के लिए वह दिन-रात काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया। सपा की सरकार ने राम भक्त कारसेवकों पर गोली चलवाया। सपा और कांग्रेस मंदिर को अटका, लटका और भटका कर रखी थी। इंडी गठबंधन दलित और पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती है, लेकिन भाजपा ऐसा कभी नहीं होने देगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.