UP News: भैंस चुराकर भाग रहे बदमाश पुलिस को देख पिकअप छोड़कर भागे, तलाश जारी
गोरखपुर के धनघटा में मचौली गांव से भैंस चोरी करके भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया। पुलिस से बचने के लिए बदमाश पिकअप छोड़कर भाग गए। ग्रामीणों और पुलिस की सतर्कता से भैंसें बरामद हुईं और गाड़ी जब्त कर ली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही जा रही है।

जागरण संवाददाता, संतकबीरनगर। धनघटा थाना क्षेत्र के मचौली गांव में शनिवार की रात बदमाशों ने दरवाजे पर बंधी दो भैंसों को पिकअप में लादकर चोरी कर लिया। ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से बदमाश गाड़ी सहित घिरने लगे। खुद को घिरता देख बदमाश गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के पिपरी गांव के निकट पिकअप छोड़कर फरार हो गए।
मचौली निवासी श्याम बिहारी पासी की दोनों भैंसें घर के सामने मंदिर के पास बंधी थीं। आधी रात करीब एक बजे बदमाश पिकअप लेकर पहुंचे और भैंसों को गाड़ी में लाद ले गए। आहट पाकर ग्रामीणों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
धनघटा पुलिस और ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। इसी बीच सूचना पर गोरखपुर जिले की सिकरीगंज पुलिस भी सक्रिय हो गई। पीछा करते देख बदमाश पिकअप को पिपरी गांव के पास छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
जौनपुर की बताई जा रही पिकअप
धनघटा पुलिस ने मौके से पिकअप को कब्जे में ले लिया और लदी हुई दोनों भैंसों को मालिक को सौंप दिया। पिकअप की नंबर प्लेट जौनपुर जिले से संबंधित बताई जा रही है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धनघटा जेपी दूबे ने बताया कि “बरामद पिकअप की जांच-पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।