Sant Kabir Nagar New: गोलीकांड की जांच में उलझी पुलिस, 40 घंटे बाद भी नहीं मिले ठोस साक्ष्य
मेंहदावल के दुधारा थाना क्षेत्र में फायरिंग की घटना पुलिस के लिए एक पहेली बन गई है। पीड़ित अब्दुल अजीम पर हमले के 40 घंटे बाद भी कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। पुलिस और एसओजी की टीमें जांच कर रही हैं लेकिन हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। कार के दरवाजे पर छेद और पीड़ित के शरीर पर घाव को लेकर भी संदेह है।

जागरण संवाददाता, मेंहदावल। दुधारा थाना क्षेत्र के नौवागांव के पास मंगलवार देर रात हुई फायरिंग की घटना पुलिस के लिए एक पेचीदा पहेली बन गई है। पीड़ित अब्दुल अजीम पुत्र स्व. अब्दुल नईम, निवासी टेमां रहमत, थाना कोतवाली खलीलाबाद, पर कथित हमले के 40 घंटे बीतने के बावजूद अब तक पुलिस को कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल सका है।
घटना के बाद से ही पुलिस और एसओजी की टीमें मामले की हर एंगल से जांच कर रही हैं। फॉरेंसिक टीम, फील्ड यूनिट, और मोबाइल सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है, लेकिन अब तक न तो हमलावरों की पहचान हो सकी है और न ही घटना के पीछे का स्पष्ट कारण सामने आया है।
पुलिस की जांच में एक बड़ा सवाल यह भी है कि कार के दरवाजे में जो छेद मिला है, वह गोली के निशान जैसा नहीं दिखता। इसके अलावा पीड़ित के शरीर पर भी गोली के घाव को लेकर स्पष्टता नहीं है। घटना में सिर्फ एक ही गोली चलने की बात सामने आ रही है, जिससे संदेह और भी गहरा गया है।
यह भी पढ़ें- संतकबीरनगर में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के लिए असमंजस बने ये पहलू
- रात 11 बजे पीड़ित का चाय पीने के बाद लौटना।
- कार के दरवाजे पर असामान्य तरीके से हुआ सुराख।
- सीसी कैमरे फुटेज में बाइक सवार हमलावरों का न दिखना।
- हमलावरों द्वारा केवल पैर पर गोली चलाना।
- पूरी घटना में केवल एक ही गोली चलने का दावा।
अभी तक की जांच में कोई ठोस साक्ष्य सामने नहीं आया है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस हर एंगल पर गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का अनावरण किया जाएगा।
इंद्रभूषण सिंह, दुधारा थानाध्यक्ष
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।