Santkabir Nagar News: बरदहिया बाजार में कपड़े की दुकान में लगी आग से 35 लाख की क्षति, एक घंटे तक मची रही अफरातफरी
संतकबीर नगर के खलीलाबाद में बरदहिया बाजार स्थित कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लगभग 35 लाख रुपये का नुकसान हो चुका था। आग लगने से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल था।

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। खलीलाबाद शहर के बरदहिया बाजार स्थित कपड़े की दुकान में सोमवार को सुबह के समय शार्ट-सर्किट के चलते आग लग गई। आग की बढ़ती लपटों के बीच करीब एक घंटे तक अफरातफरी मची रही।
अगल-बगल के दुकानदारों सहित अन्य लोगों में भय का माहौल रहा। सूचना मिलने पर तीन फायर ब्रिगेड पहुंची। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक करीब 35 लाख रुपये की क्षति हो चुकी थी।
खलीलाबाद शहर के बरदहिया बाजार के कपड़ा कारोबारी विजय गुप्ता ने बताया कि सोमवार को सुबह करीब आठ बजे उनके दुकान में शार्ट-सर्किट के चलते आग लग गयी। इससे अफरातफरी मच गयी। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत फायर सर्विस को दी। इस पर घटनास्थल पर तीन फायर ब्रिगेड पहुंची।
आग की बढ़ती लपटों के बीच आसपास के दुकानदारों व अन्य लोगों में खलबली मच गयी। दमकल कर्मियों के प्रयास से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में उनके दुकान में रखा कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। करीब 35 लाख रुपये की क्षति हुई है। करीब पांच लाख से अधिक की लेन-देन से संबंधित खाता बही भी जल गयी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।