गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, खलासी की दर्दनाक मौत
गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांटे पेट्रोल पंप के पास एक कंटेनर में पीछे से पिकअप टकरा गई। दुर्घटना में पिकअप सवार खलासी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों को बाहर निकाला और घायल चालक को अस्पताल भेजा। पिकअप मुर्गियां लादकर बिहार जा रही थी। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

जागरण संवाददाता कांटे, संत कबीर नगर। गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे कांटे पेट्रोल पंप के निकट खड़े एक कंटेनर में तेज रफ्तार पिकअप पीछे से टकरा गई । दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि पिकअप में सवार चालक और खलासी केबिन में ही फंस गए।
पुलिस ने क्रेन बुलाकर दोनों को बाहर निकाला। खलासी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक को जिला अस्पताल संत कबीर नगर भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पिकअप में मुर्गियां लाद कर बिहार जा रहे थे। मृतक और घायल की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।