खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर बढ़ेगी सुविधा
भारतीय रेलवे के तहत खलीलाबाद रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन का दर्जा है। सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक संतकबीर पर्यटक स्थली के कारण काफी महत्वपूर्ण है। बेहतर यात्री सुविधा के साथ यहां विकास कार्य प्रस्तावित है।
संतकबीर नगर : भारतीय रेलवे के तहत खलीलाबाद रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन का दर्जा है। सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक संतकबीर पर्यटक स्थली के कारण काफी महत्वपूर्ण है। बेहतर यात्री सुविधा के साथ यहां विकास कार्य प्रस्तावित है। उत्तरीय छोर पर सुविधाएं मुहैया कराने के साथ आटो मेटिक टिकट मशीन पर कर्मी की तैनाती होगी। सांसद के प्रस्ताव पर अधिकारियों ने निरीक्षण करके खलीलाबाद को माडल स्टेशन के रुप में विकसित करने के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए कार्य किए जा रहे है। स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार यादव का कहना है अधिकारियों ने निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार किया है।
----
स्टेशन परिसर खुला होने से समस्या
संतकबीर नगर : रेलवे स्टेशन खलीलाबाद के प्लेटफार्म दो खुला होने से आम आदमी विचरण करते रहते है। इससे यहां आने वाले यात्री भयभीत रहते है। क्रा¨सग पर लगने वाले जाम से बचने के लिए यात्री मालगोदाम मार्ग से निकलते व प्रवेश करते है लेकिन यहां आकर परेशान होते है। अधिकारियों ने निरीक्षण में कई बार आश्वासन दिया लेकिन समस्या यथावत है। टंकी से पानी गिरता रहता है। सुविधाओं को लेकर नागरिकों ने शिकायत दर्ज कराया था। निर्देश के बाद भी इस दिशा में सार्थक कार्य नहीं किए जा सके। आरपीएफ चौकी प्रभारी श्यामराज ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के ²ष्टि से बराबर निगरानी रखी जा रही है।
---
खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर बढ़ेगी चौकसी
संतकबीर नगर : खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। मुख्य गेट पर सघन निरीक्षण के साथ उत्तरी छोर पर निरीक्षण किया जाएगा। यहां से परिसर में आने व निकलने वालों पर नजर रखी जाएगी। निगरानी के लिए टिकट निरीक्षक, जीआरपी व आरपीएफ को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही दोनों तरफ व रेलवे ट्रैक से निकलने वालों पर नजर रखी जाएगी।
---
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।