Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-स्टांप विक्रेता का लाइसेंस निलंबित

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 30 Dec 2020 11:00 PM (IST)

    धनघटा थानाक्षेत्र के एक गांव के पीड़ित पिता ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दुष्कर्म के आरोपित ने बीते मंगलवार को उनसे जबरन दस रुपये के ...और पढ़ें

    Hero Image
    ई-स्टांप विक्रेता का लाइसेंस निलंबित

    संतकबीर नगर: अपर जिलाधिकारी (एडीएम) ने एक ई-स्टांप विक्रेता का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोपित विक्रेता ने ई-स्टांप के लिए बालू खनन के एक ठीकेदार से एक फीसद कमीशन की मांग की थी। ठेकेदार ने आडियो रिकार्डिंग के साथ सहायक आयुक्त स्टांप से इसकी शिकायत की थी। इस पर एडीएम ने यह कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक आयुक्त स्टांप केके शुक्ल ने एडीएम मनोज कुमार सिंह को पत्र जारी कर अवगत कराया था कि गोरखपुर जनपद के निवासी व इस जनपद के धनघटा तहसील क्षेत्र में बालू खनन के ठेकेदार गोरख यादव ने शिकायत की है कि उप निबंधक कार्यालय-खलीलाबाद से जुड़े ई-स्टांप वेंडर्स मो. अदनान खान मोबाइल नंबर 7800483639 व 8840498170 के जरिए 35 हजार रुपये के ई-स्टांप विक्रय पर एक फीसद कमीशन की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने साक्ष्य के रूप में आडियो रिकार्डिंग पेश किया है। इस पर आरोपित ई-स्टांप वेंडर्स को 15 दिसंबर को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। इस पर आरोपित ई-स्टांप वेंडर्स ने कोई जवाब नहीं दिया था। एडीएम ने बताया कि आरोपित ई-स्टांप वेंडर्स के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एक लाख रुपये के ई-स्टांप बेचने पर मिलता है 110 रुपये

    एडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शासन ने ई-स्टांप पर मिलने वाला कमीशन निर्धारित किया है। 100 रुपये के ई-स्टांप पर पचास पैसा स्टाक होल्डिग कारपोरेशन लिमिटेड को मिलता है। इसमें 23 पैसा ई-स्टांप वेंडर को मिलता है। इस प्रकार एक लाख रुपये के ई-स्टांप पर लगभग 110 रुपये वेंडर को मिलता है।

    दुष्कर्म के आरोपित पर स्टांप पेपर पर जबरन हस्ताक्षर कराने का आरोप

    धनघटा थानाक्षेत्र के एक गांव के पीड़ित पिता ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दुष्कर्म के आरोपित ने बीते मंगलवार को उनसे जबरन दस रुपये के स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिया है।

    पीड़ित पिता का कहना है कि उनकी 20 वर्षीय बेटी के साथ चार वर्ष पहले नावन गांव के एक युवक ने दुष्कर्म किया था। न्यायालय में यह मामला विचाराधीन है। आरोपित पक्ष द्वारा बार-बार बयान बदलने के लिए दबाव डाला जा रहा था। इतना ही नहीं वह न्यायालय से मामला उठा लेने के लिए लगातार धमकी भी दे रहा है। मंगलवार को जब वह किसी काम से धनघटा आए थे तो आरोपित ने उन्हें पकड़ लिया और स्टांप पेपर पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिया। आरोपित ने विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष आरके गौतम ने कहा कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।