जीवन बचाने के लिए जरूर लगवाएं कोरोना का टीका : डा. हिमांशु
ग्रामीण अंचल में कोरोना टीके को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह की भ्रांतियां हैं। इसे सभी लोग अपने मन से निकाल दें। बिना किसी डर के सभी लोग कोरोना टीका लगवाएं।

संतकबीरनगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सेमरियावां की तीन सदस्यीय टीम सेमरियावां ब्लाक के ग्राम पंचायत अगया में बुधवार को पहुंची। डा. हिमांशु ने कहा कि जीवन बचाने के लिए सभी लोग कोरोना का टीका जरूर लगवाएं। हमेशा मास्क लगाएं, शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ ही स्वच्छता पर भी ध्यान दें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में कोरोना टीके को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह की भ्रांतियां हैं। इसे सभी लोग अपने मन से निकाल दें। बिना किसी डर के सभी लोग कोरोना टीका लगवाएं। यह टीका ही आपके जीवन को सुरक्षित रख सकती है। इस अवसर पर ब्लाक टीकाकरण अधिकारी मो. कौसर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि मनीष श्रीवास्तव ने भी ग्रामीणों को कोरोना टीका लगवाने के लिए जागरूक किया। पूजा-पाठ के लिए आर्य समाज ने जारी किया नंबर
संतकबीर नगर: आर्य समाज मंदिर खलीलाबाद से हवन-पूजन व सद्कर्म कराने के लिए मोबाइल नंबर जारी हुआ है। इस जानकारी जिला मंत्री अशोक आर्य ने दी और बताया कि जिसे भी आवश्यकता हो वह 9936130168 व 9935880476 पर संपर्क कर सकता है। इस दौरान आचार्य कोरोना के नाश के लिए हवन-पूजन के साथ ही अन्य पूजा-पाठ भी करेंगे। साफ-सफाई कर कर्मियों ने घरों से एकत्र किया कूड़ा
संतकबीर नगर : शहर को स्वच्छ व संक्रमण मुक्त बनाएं रखने के लिए नगर पालिका खलीलाबाद मुहिम चला रही है। कर्मचारियों की टोली ने शहर के मोहल्लों में साफ-सफाई किया। कर्मचारियों ने तितौवा, बगहिया, बरई टोला आदि के साथ कंटेनमेंट जोन बंजरिया व बरदहिया बाजार में सफाई करके सैनिटाइज किया। चूना व कीटनाशक का छिड़काव भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।