Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में देवर ने भाभी को पीट-पीटकर मार डाला, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 08:19 PM (IST)

    संतकबीर नगर के करहना गांव में भूमि बंटवारे को लेकर देवर ने भाभी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। मृतका शारदा का देवर सूरज चौहान से जमीन को लेकर विवाद था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

    Hero Image
    देवर ने भाभी को पीट-पीटकर मार डाला

    जागरण संवाददाता, धर्मसिंहवा, संतकबीर नगर। भूमि के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में देवर ने भाभी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के करहना गांव का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतका 35 वर्षीय शारदा पत्नी राजबहादुर चौहान का देवर सूरज चौहान से भूमि बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार की देर रात करीब 12:30 बजे सूरज ने गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडे से हमला कर शारदा को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

    सूचना पर थानाध्यक्ष सरोज शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और स्वजन से घटना के बारे में पूछताछ की। पुलिस भूमि विवाद के साथ मृतका के कथित अवैध संबंध को भी केंद्र में रखकर जांच पड़ताल कर रही है। मृतका के भाई संजय चौहान निवासी बेलहर कला की तहरीर पर आरोपित देवर सूरज चौहान के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।