Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकान की मरम्मत की मांग, दी चेतावनी

    संतकबीर नगर बखिरा थानाक्षेत्र के जसवल भरवलिया गांव के हरिराम मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत कराने की मांग की। कहा कि मरम्मत न होने पर वे आत्मदाह की चेतावनी दी।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 04 Jan 2021 11:46 PM (IST)
    Hero Image
    मकान की मरम्मत की मांग, दी चेतावनी

    संतकबीर नगर: बखिरा थानाक्षेत्र के जसवल भरवलिया गांव के हरिराम मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत कराने की मांग की। कहा कि मरम्मत न होने पर वे आत्मदाह की चेतावनी दी।

    हरिराम ने आरोप लगाया कि पड़ोस के एक व्यक्ति ने हमारे दो मंजिला मकान के सटे जेसीबी से खोदाई कर दी है। इससे उनका मकान ध्वस्त हो गया है। 23 सितंबर 2020 को उन्होंने यूपी-112 को सूचना दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद सीएम, डीएम, एसपी के पोर्टल पर सूचना दी। विपक्षी ने बीते नौ नवंबर को सुलहनामा तैयार किया। इसमें मकान में जो क्षति हुई है, उसके मरम्मत का खर्चा वहन करेगा। ग्रामीण विकास अभियंत्रण के अवर अभियंता ने मकान की क्षति के संबंध में रिपोर्ट तहसीलदार को दी है। लेकिन उनके मामले में उचित कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए परिवार के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट में न्याय के लिए पहुंचा हूं। उनके क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत कराई जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंप्यूटर व फर्नीचर की मांग

    संतकबीर नगर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को बीएसए को मांग पत्र सौंपा। सभी खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय से संबद्ध कर्मियों की समस्या सुनाई। ब्लाक संसाधन केंद्र कार्यालय में कंप्यूटर, इंटरनेट, कुर्सी-मेज आदि की सुविधा सुलभ कराने की गुहार लगाई।

    संघ के जिलाध्यक्ष आनंद कांत राव के नेतृत्व में बीएसए से मिलने पहुंचे कर्मचारियों का कहना था कि विभाग में कंप्यूटर व अन्य संसाधन का अभाव बना हुआ है। कार्य का ठीक प्रकार से आवंटन न होने से आए दिन समस्या हो रही है। संबद्ध कर्मचारियों से कार्यालय के अलावा अन्य कार्य लिया जा रहा है। कर्मचारियों ने चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर तैनाती की मांग की। इस मौके पर जिला महामंत्री नरेंद्र कुमार, आनंद कुमार, अभिषेक यादव, संतोष, रवि चौधरी, घनश्याम प्रसाद मौजूद रहे।