बेटी ने बढ़ाया मान, महाविद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मान
महाविद्यालय के निदेशक डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि बेटियां परिवार की मान सम्मान होती हैं। विजयलक्ष्मी ने अपने परिश्रम के बल पर न सिर्फ परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि महाविद्यालय का मान भी बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि बेटियों के सम्मान व जनपद में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सूर्या ग्रुप हमेशा सक्रिय है।
संतकबीर नगर: जनपद के पं. अंबिका प्रताप नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय डुमरी की एमए की छात्रा विजयलक्ष्मी पांडेय को गोल्ड मेडल मिला। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यह पुरस्कार दिया। शुक्रवार को महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर मेधा की धनी बेटी को सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के निदेशक डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि बेटियां परिवार की मान सम्मान होती हैं। विजयलक्ष्मी ने अपने परिश्रम के बल पर न सिर्फ परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि महाविद्यालय का मान भी बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि बेटियों के सम्मान व जनपद में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सूर्या ग्रुप हमेशा सक्रिय है। सूर्या कैंपस में पुष्प गुच्छ देने के साथ ही प्रशस्तिपत्र व अंगवस्त्र दिया गया। निदेशक सविता चतुर्वेदी सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने विजयलक्ष्मी को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, बबिता त्रिपाठी, ममता पांडेय, तपस्या रानी, छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह, बलराम यादव आदि मौजूद रहे।
आप देश के कर्णधार, अपनी जिम्मेदारियों को समझिए
आप देश के कर्णधार हैं, अपनी जिम्मेदारियों को समझकर समाज में बड़ी भूमिका का निर्वाह करने के लिए तैयार रहिए। जब भी देश में कोई क्रांति हुई है तो इसमें युवाओं की भूमिका ही अग्रणी रही है।
यह बातें गंगा देवी कपिलदेव तिवारी पीजी कालेज भुजैनी के प्राचार्य डा. सतीश कुमार द्विवेदी ने कही। वह शुक्रवार को सत्यव्रत शर्मा जनक नंदिनी इंटर कालेज परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। कहा कि शिक्षा के साथ ही सामाजिक जानकारी देने के लिए ही इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने युवाओं की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी डा. वेदप्रकाश झा, डा. लोकरत्न शुक्ल, डा. रंगनाथ तिवारी, दुर्गेश शुक्ल, हरिशंकर शुक्ल, मो.अरशद, डा. रजनी मिश्रा आदि मौजूद रहे। देश के विकास में महिलाओं की भूमिका अहम
देश के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका होती है। नारी ही समाज की निर्माता होती है। नारी शक्ति का सम्मान करना सभी का कर्तव्य है। हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन प्रथम सत्र में महिला सशक्तीकरण: चुनौतियां एवं संभावनाएं विषय पर गोष्ठी हुई। डा. विजय कृष्ण ओझा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी का सम्मान स्वत: ही व्याप्त है। भारतीय समाज में प्राचीन समय से ही महिलाओं को सबसे उच्च स्थिति प्राप्त रही है। आधुनिकता एवं पश्चिम के प्रभाव से महिलाओं की स्थिति समाज में कमजोर हुई है। राजनीतिशास्त्र के सहायक आचार्य राजेश गुप्ता ने कहा कि भारतीय राजनीति में महिलाएं बहुत ही सशक्त रही हैं जो अन्य देशों के लिए अनुकरणीय है। द्वितीय सत्र में महिला सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर रैली का आयोजन किया गया। एनएसएस की स्वयंसेविकाओं ने रैली का नेतृत्व किया। डा. अमर सिंह गौतम, डा.विजय कुमार मिश्र, डा. अमित भारती आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।