Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बघौली को बनाएं आदर्श ब्लाक : सीडीओ

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Aug 2018 11:10 PM (IST)

    बघौली : मुख्य विकास अधिकारी हाकिम ¨सह गुरुवार दोपहर ब्लाक परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने भ्रमण कर का

    बघौली को बनाएं आदर्श ब्लाक : सीडीओ

    बघौली : मुख्य विकास अधिकारी हाकिम ¨सह गुरुवार दोपहर ब्लाक परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने भ्रमण कर

    कायाकल्प योजना के तहत ब्लाक को चमकाने का निर्देश दिया। कर्मचारियों से अनुभव भी साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को मूर्त रूप देने का निर्देश दिया।

    सीडीओ ने ब्लाक सभागार में पहुंचकर ब्लाक मुख्यालय का निरीक्षण किया, इसके बाद ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी को कायाकल्प योजना के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायतों में स्थित विद्यालय, आंगनबाड़ी भवन,मातृ शिशु केंद्र, पंचायत भवन आदि के सौंदर्यीकरण का कार्य ग्राम पंचायत निधि और मनरेगा के धन से करा सकते हैं। ग्राम पंचायत में स्थित सार्वजनिक भवनों का कायाकल्प करना शासन की प्राथमिकता है, इसलिए भवनों को स्वच्छ व सुंदर बनाएं। जिससे गांवों से बीमारियां दूर होंगी। उन्होंने आगे कहा कि सार्वजनिक भवनों के परिसर में स्थित शौचालयों का निर्माण कराएं तथा पूर्व में निíमत शौचालयों का सुंदरीकरण करवाएं। इसी तरह विकास खंड के कार्यालय, ग्राम पंचायत अधिकारी का कार्यालय कायाकल्प योजना के तहत ब्लाक मुख्यालय को चमकाएं, जिससे यह ब्लाक आदर्श ब्लाक के रूप में स्थापित हो। उन्होंने विकास खंड अधिकारी प्रवीण शुक्ल को निर्देश दिया कि विकास की योजनाएं यहां से संचालित होती हैं। प्रथम वरीयता के आधार पर विकास खंड को सुंदर बनाएं। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पंचराम गौतम, मनिराम यादव, बालरूप, सुशील चौधरी, क्षितिज चौधरी, राम प्रकाश पांडेय, गोरेलाल यादव, मनोज चौघरी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें