Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:15 PM (IST)
धनघटा के मचौली गांव में बदमाशों ने दो भैंसें चुराईं। ग्रामीणों और पुलिस की सक्रियता से घिरने पर बदमाश पिकअप छोड़कर भाग गए। पुलिस ने पिकअप जब्त कर भैंसों को मालिक को सौंप दिया। पिकअप जौनपुर की बताई जा रही है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, धनघटा । धनघटा थाना क्षेत्र के मचौली गांव में शनिवार की रात बदमाशों ने दरवाजे पर बंधी दो भैंसों को पिकप में लादकर चोरी कर लिया। ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से बदमाश गाड़ी सहित घिरने लगे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
खुद को घिरता देख बदमाश गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के पिपरी गांव के निकट पिकप छोड़कर फरार हो गए। मचौली निवासी श्याम बिहारी पासी की दोनों भैंसें घर के सामने मंदिर के पास बंधी थीं। आधी रात करीब एक बजे बदमाश पिकप लेकर पहुंचे और भैंसों को गाड़ी में लाद ले गए। आहट पाकर ग्रामीणों ने शोर मचाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने किया बदमाशों का पीछा
धनघटा पुलिस और ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। इसी बीच सूचना पर गोरखपुर जिले की सिकरीगंज पुलिस भी सक्रिय हो गई। पीछा करते देख बदमाश पिकप को पिपरी गांव के पास छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। जौनपुर की बताई जा रही पिकप धनघटा पुलिस ने मौके से पिकप को कब्जे में ले लिया और लदी हुई दोनों भैंसों को मालिक को सौंप दिया।
पिकप की नंबर प्लेट जौनपुर जिले से संबंधित बताई जा रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धनघटा जेपी दूबे ने बताया कि बरामद पिकप की जांच-पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।