Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्टिफिशियल रंग से रंगा जा रहा था भुना चना, खाद्य विभाग की टीम ने सीज किए 169 किलो चने

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 06:52 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में खाद्य विभाग की टीम ने भुने चने को आर्टिफिशियल रंग से रंगते हुए पाया। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 169 किलो चने को ...और पढ़ें

    Hero Image

    कृत्रिम रंग लगे होने की संभावना पर 169 किलो भुना हुआ चना सीज।

    जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मंगलवार को जनपद के तीन दुकानों पर छापा डाला। इस दौरान एक दुकान में कृत्रिम रंग लगे होने की संभावना पर 169 किलो भुना हुआ चना मौके पर सीज कर दिया। इसका एक नमूना जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला-लखनऊ में भेजा। इस कार्रवाई से खाद्य कारोबारियों में देर शाम तक खलबली मची रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी (सीएफएसओ) दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी (एफएसओ) बृजेश कुमार व मिश्रीलाल की टीम ने पुलिस कर्मियों के साथ मंगलवार को छापा डाला। टीम ने खलीलाबाद शहर के राजेंद्र ट्रेडर्स व राजू गुप्ता के प्रतिष्ठान तथा कमलेश ट्रेडर्स-मेंहदावल में यह कार्रवाई की।

    इस दौरान खलीलाबाद शहर स्थित राजू गुप्ता के प्रतिष्ठान पर भुने हुए चने में कृत्रिम रंग लगे होने की संभावना पाई। इस पर उसका एक नमूना लिया। इसके साथ ही लगभग 16,900 रुपये का करीब 169 किलो भुना हुआ चना मौके पर सीज कर दिया।

    इस कार्रवाई से खाद्य कारोबारियों में देर शाम तक खलबली मची रही। सहायक आयुक्त सतीश कुमार ने बताया कि भुने हुए चने के लिए गए एक सैंपल को राजकीय प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। वहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।