Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतर पुलिसिग के लिए आरक्षी को जलपान पर एडीजी ने किया आमंत्रित

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 13 Aug 2021 12:15 AM (IST)

    एडीजी ने आरक्षी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

    Hero Image
    बेहतर पुलिसिग के लिए आरक्षी को जलपान पर एडीजी ने किया आमंत्रित

    संतकबीर नगर : मेंहदावल थाने पर तैनात आरक्षी रत्नेश सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा बीट पुलिसिग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जलपान के लिए आमंत्रित किया गया।

    पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को एडीजी द्वारा बीट प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई। आरक्षी रत्नेश सिंह को बीट क्षेत्र में जुआ अधिनियम में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर रुपये बरामद करने, एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थ तथा आ‌र्म्स एक्ट में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। इसी के साथ ही प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण, दुराचारियों की निगरानी एवं बीट सूचना के अंकन में काफी रुचि प्रदर्शित की गई थी। क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ अच्छे संबंध भी स्थापित किए गए थे। एडीजी ने आरक्षी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 10 दारोगा के कार्यक्षेत्र बदलाव, दो बने चौकी प्रभारी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संतकबीर नगर : पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए गुरुवार को 10 दारोगा के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। इसमें दो को चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।

    एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद राय थाना धनघटा से चौकी प्रभारी बसवारी, अशोक कुमार दूबे पुलिस लाइन से थाना धनघटा, विजय बहादुर यादव पुलिस लाइन से कोतवाली खलीलाबाद भेजे गए हैं। बलराम पांडेय थाना धनघटा से चौकी प्रभारी बघौली, संजय यादव पुलिस लाइन से थाना बखिरा, प्रमोद कुमार नायक पुलिस लाइन से एसएसआइ थाना बेलहर कला, संध्यारानी तिवारी कोतवाली खलीलाबाद से एसएसआइ महिला थाना, संदीप राय पुलिस लाइन से एसएसआइ बखिरा, शैलेंद्र शुक्ल थाना बेलहर कला से थाना धनघटा व राजेश यादव को थाना बेलहर कला से थाना बखिरा के लिए भेजा गया है। एसपी ने स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों को तत्काल नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए।