बड़ा इतवार: सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा आज
(संत कबीर नगर) :
भुवन भाष्कर भगवान सूर्य की उपासना व पूजा पद्धति की विभिन्न विधा है। भाद्र मास के शुक्ल पक्ष में बड़ा इतवार पर रविवार को श्रद्धालुओं ने प्रात: काल स्नान-ध्यान कर व्रत का अनुष्ठान करेंगे। भगवान दिवाकर को अर्घ्य देकर जल अर्पण कर हवन-पूजन होगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर है। इस मौके पर ग्रहों व दोषों के निवारण के साथ धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन किया जाएगा।
हिन्दू सनातन धर्म की अनूठी परम्परा में देवी-देवताओं की आराधना के लिए पर्व व त्यौहार का विशेष महत्व है। अपनी किरणों से जगत में उजियारा कर रश्मियों से चैतन्यता, शक्ति व ऊर्जा का संचार करने वाले भगवान सूर्य की पूजा का अत्यन्त महात्म्य है। वृहद रविवार को श्रद्धालुओं द्वारा व्रत अनुष्ठान की परम्परा सदियों से चली आ रही है। इस मौके भगवान का ध्यान कर मंत्र जाप व हवन-पूजन किया जाता है। इस मौके पर नदियों में डुबकियां लगाकर पुरोहितों को दान देने कर परंपरा है। जिसकी तैयारियां उत्साह से की जा रही है। आचार्य गौरीशंकर शास्त्री के अनुसार शनिवार को आज दिन व रात-बराबर समय के होंगे। जिसका खगोल शास्त्र में व्यापक वर्णन है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।