Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8.51 लाख बच्चों को दी जाएगी कृमि नाशक दवा की खुराक

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2022 07:40 PM (IST)

    शत प्रतिशत करने का संकल्प लेकर कार्य करना होगा।

    Hero Image
    8.51 लाख बच्चों को दी जाएगी कृमि नाशक दवा की खुराक

    8.51 लाख बच्चों को दी जाएगी कृमि नाशक दवा की खुराक

    जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : सीएमओ अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के तहत जनपद में 8.51 लाख बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। आशा, एएनएम व ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से लक्ष्य को पूरा करना है। एक वर्ष से 19 वर्ष की आयु के बच्चों को यह दवा दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएमओ कार्यालय के सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। 20 से 25 जुलाई तक अभियान के तहत कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। सीएमओ ने कहा कि दवा तीन वर्ष तक के बच्चों को पानी में घोलकर खिलाई जाएगी तो वहीं चार से 19 वर्ष तक के बच्चों को चूसकर दवा खानी होगी। 25 से लेकर 27 जुलाई तक छूटे बच्चों को दवा खिलाने का कार्यक्रम चलेगा। डा. वीपी पांडेय ने कहा कि वर्ष 2021 में जिले का कवरेज 92 प्रतिशत रहा । इस वर्ष इसे पहले ही चक्र में शत प्रतिशत करने का संकल्प लेकर कार्य करना होगा। इस दौरान डा. एस रहमान, डा. मुबाकर अली, डा. आरपी मौर्य, जिला मलेरिया अधिकारी राम सिंह, दीन दयाल वर्मा,डा. राधेश्याम यादव, नंदिनी राय समेत अनेक लोग मौजूद रहे।