10 सरकारी अस्पतालों में 613 लोगों को लगा कोरोना का टीका
संतकबीर नगर जनपद के 10 सरकारी अस्पतालों में बुधवार को 613 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसमें 368 पहला व 245 लोगों को कोरोना का दूसरा डोज लगाया गया।
संतकबीर नगर: जनपद के 10 सरकारी अस्पतालों में बुधवार को 613 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसमें 368 पहला व 245 लोगों को कोरोना का दूसरा डोज लगाया गया। सर्वाधिक 45 से 60 साल के बीच के 219 लोगों को कोरोना का पहला डोज लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना टीकाकरण की लगातार मानीटरिग करते रहे।
जिला अस्पताल के एमसीएच विग के अलावा छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) व तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी)पर बुधवार को कोरोना का टीका लगाया गया। इसमें 45 साल से 60 वर्ष के बीच के 219 लोगों को पहला वहीं इस आयु के 141 लोगों को कोरोना का दूसरा डोज लगा। जबकि 60 साल या इससे ऊपर के 149 लोगों को पहला वहीं इस आयु के 104 व्यक्तियों को कोरोना का दूसरा डोज लगा। एसीएमओ डा. मोहन झा कोरोना टीकाकरण की नियमित रूप से मानीटरिग करते रहे।
-----
मेडिकल स्टोरों पर जीवनरक्षक दवाएं नहीं
संतकबीर नगर: कोरोना संक्रमण बढ़ने व साप्ताहिक बंदी की घोषणा के बाद बाजार की स्थितियां बदल गई हैं। कई मेडिकल स्टोरों पर जीवनरक्षक दवाएं नहीं हैं। कतिपय दुकानदार किल्लत बताकर दवाओं की अधिक कीमत वसूल रहे हैं।
मरीजों ने बताया कि शहर के अलावा अन्य स्थानों पर एंटीबायोटिक टेबलेट सिफाड्राक्सिल, पीफ्लाक्सिन, सिप्रोफ्लाक्सिन, एजीथ्रोमाइसीन सहित अन्य दवाएं नहीं मिल रहीं हैं। मरीजों का आरोप है कि कुछ दुकानदार अधिक कीमत लेकर जीवनरक्षक दवाएं दे रहे हैं। विटामिन-सी वाली दवा सिलिन-500 एमजी व लूज टेबलेट भी अधिकांश मेडिकल स्टोरो पर नहीं है। पैरासीटामाल 500 एमजी व 650 एमजी टेबलेट फिलहाल मिल रहा है। हालांकि कुछ दिन पहले डीएम दिव्या मित्तल व एसपी डा. कौस्तुभ ने खलीलाबाद शहर स्थित कुछ दवा की दुकानों की अचानक जांच की थी। दवाओं की उपलब्धता की जांच की थी। कृत्रिम किल्लत दर्शाकर मुनाफाखोरी करने वाले दवा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी दवा कारोबारियों में कोई भय नहीं है। लोग जरूरी दवाओं के न मिलने से परेशान हैं। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। जांच में कृत्रिम किल्लत दर्शाकर अधिक पैसा लेने की बात सच मिलने पर संबंधित दवा कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दिव्या मित्तल-डीएम
-------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।