UP News: संतकबीर नगर में 300 करोड़ की ऐथेनॉल परियोजना दो सालों से अटकी पड़ी, आखिर क्या है वजह?
संतकबीर नगर में 300 करोड़ रुपये की एथेनॉल परियोजना दो साल से सड़क की बाधा के कारण अटकी हुई है। मरुभूमि मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड लंगड़ाबार गांव में इकाई स्थापित करना चाहती है लेकिन उचित सड़क नहीं होने से परेशानी हो रही है। डीएम ने टीम गठित कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है क्योंकि दो तहसीलों में भूमि होने से सड़क निर्माण में दिक्कत आ रही है।

दिलीप पाण्डेय, संतकबीर नगर। दो वर्ष से रास्ते के पेंच में करीब 300 करोड़ रुपये की ऐथेनाल परियोजना फंस गयी है। इसके लिए एक निजी कंपनी ने दो वर्ष पूर्व मेंहदावल तहसील क्षेत्र के लंगड़ाबार गांव में 30 एकड़ भूमि का बैनामा करवाया था। चूंकि हर दिन कच्चा माल पहुंचाने के लिए कम से कम 150 गाड़ियों का आवागमन होगा।
इसके लिए उसके अनुरूप पहुंच मार्ग की आवश्यकता है। दो वर्ष गुजर गया लेकिन पहुंच मार्ग नहीं बन पाया। इससे इस औद्योगिक इकाई की स्थापना नहीं हो पाई है। यदि इसके स्थापना में और देरी हुई तो परियोजना लागत बढ़ सकती है। पेश है रिपोर्ट...
यह निजी कंपनी करेगी ऐथेनॉल इकाई की स्थापना
मेंहदावल तहसील क्षेत्र के लंगड़ाबार गांव में ऐथेनाल परियोजना के लिए मरुभूमि मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करेगी। इस गांव में खरीदी गयी भूमि पर यह इकाई स्थापित होनी है। वहां तक पहुंचने के लिए मार्ग नहीं बन पाया है। इसके कारण दो वर्ष गुजर जाने के बाद भी यह इकाई स्थापित नहीं हो पा रही है।
कुछ दिन पूर्व कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक में डीएम आलोक कुमार ने पहुंच मार्ग बनवाने का निर्देश दिया था। उनके निर्देश पर हल्का लेखपाल,पीडब्ल्यूडी के जेई जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे।
दो तहसील के दो गांवों में भूमि पड़ने से आ रही दिक्कत
डीएम के निर्देश पर पहुंची टीम ने पहुंच मार्ग बनवाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया था। इस दौरान इन्होंने पाया कि पहुंच मार्ग में पड़ने वाले भूमि का कुछ भाग खलीलाबाद तहसील के बरईपार गांव में आता है।
जबकि कुछ भाग मेंहदावल तहसील क्षेत्र के लंगड़ाबार गांव में पड़ता है। दो अलग-अलग तहसीलों के दो गांवों में भूमि पड़ने के कारण पहुंच मार्ग बनवाने में कठिनाई आ रही है। इसका बुरा असर इस महत्वपूर्ण परियोजना पर पड़ रहा है।
निजी कंपनी ने टीम गठित कर समस्या दूर करने की मांग की
इस निजी कंपनी के अधिकारी ने डीएम से इस समस्या को दूर करने के लिए खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के बरईपार व मेंहदावल तहसील क्षेत्र के लंगड़ाबार दोनों गांव के हल्का लेखपाल तथा पीडब्ल्यूडी के जेई के साथ ही उनके सहयोगियों की एक टीम गठित करने की मांग की है। जिससे पहुंच मार्ग का कार्य प्रारंभ हो सकें। उनकी कंपनी ऐथेनाल इकाई की स्थापित करने के लिए कार्य शुरू कर सकें।
दोनों तहसील के एसडीएम व पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन से इसकी जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
आलोक कुमार, डीएम।
प्रथम चरण में ऐथेनाल इकाई स्थापित की जाएगी। दूसरे चरण में बायो गैस प्लांट लगाए जाने हैं। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए जाने हैं। पहुंच मार्ग न बन पाने के कारण यह कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है।
विनोद कुमार-निदेशक, मरुभूमि मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।